Breaking News

चन्दौली/डीडीयू नगर-: इफ्तार पार्टी में दिखा गंगा जमुनी का तहजीब, रोजा खोलने के बाद देश के अमन चैन के लिए मांगी गई दुआएं।

उत्तर प्रदेश, चन्दौली/डीडीयू नगर-: अलीनगर मुगलचक जामा मस्जिद की ओर से 20 वे रोजे के मौके पर देर शाम सार्वजनिक इफ्तार पार्टी का आयोजन किया गया। इफ्तार में विभिन्न धर्मो के लोगों ने साथ रोजा खोला तो गंगा जमुनी तहजीब की झलक मिली। फिर नमाज अदा कर लोगों ने देश में अमनों -अमान के लिए दुआ मांगी।

इस दौरान मुगलचक जमा मस्जिद के इमाम मोहम्मद शमसे आलम बताया कि रमजान उल मुबारक का यह पाक और पवित्र महीना रहमतों और बरकतों से भरपूर है, जो शख्स रोजगार को इफ्तार कराता है।अल्लाह ताला उस शख्स को रोजेदार के बराबर सवाब अदा फरमाता है। इमाम ने कहा कि मस्जिद में सार्वजनिक इफ्तार पार्टी रखा गया था जिसमें सभी समुदाय के लोग आए हुए थे, जिसका उद्देश्य मोहब्बत का पैगाम देना था।जामा मस्जिद के सदर इस्तखार ने बताया कि सैकड़ो की संख्या में रोजा इफ्तार रखा गया था जिसमें सभी समुदाय के लोगों ने भाग लिया फिर एक साथ रोजा खोलने के बाद अमन चैन की दुआ की गई।

इस मौके पर शेख कयामुद्दीन सभासद संतोष यादव, सुनील यादव , राजा राम सोनकर,रमेश यादव क्राइम प्रभारी, अनिल पटेल,अखिल अहमदबाबू , मोहम्मद सद्दाम , अजहर आलम उर्फ मोनू , मोहम्मद लकी, मिराज अहमद खान उर्फ लकी , अच्छा इदरीशहाफिज , मोहम्मद सद्दाम , सद्दाम फारुकी के साथ सभी शहरी लोग उपस्थित रहे।

रिपोर्ट- घूरेलाल कन्नौजिया चन्दौली।

Spread the love

About Rashtriya News Today

Check Also

शाहजहांपुर: जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने कई प्राथमिक विद्यालयों का किया औचक निरीक्षण, शिक्षण गुणवत्ता को लेकर दिए दिशा-निर्देश।

शाहजहांपुर: जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने कई प्राथमिक विद्यालयों का किया औचक निरीक्षण, शिक्षण गुणवत्ता …

error: Content is protected !!