उत्तर प्रदेश, चन्दौली/डीडीयू नगर-: राष्ट्रीय एड्स नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत महिला चिकित्सालय में मिनी कैंप का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर एस के चतुर्वेदी ने फीता काटकर किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डॉक्टर एस के चतुर्वेदी ने कहा कि एड्स जैसी गंभीर बीमारी को दूर करने के लिए लगातार कैंपो का आयोजन किया जा रहा है इसी कड़ी में आज महिला चिकित्सालय में आईसीटीसी एवं यूपी एन पी प्लस एवं एनजीओ, टी आई, स्वामी कबीर मेमोरियल ट्रस्ट के सहयोग से कैंप का आयोजन किया गया तथा उपस्थित मरीजों की जांच एवं परामर्श भी किया गया।
जन जागरूकता के माध्यम से लोगों को जागरुक करने की जरूरत है एचआईवी संक्रमण के जोखिम को रोकने या कम करने के कई प्रभावी तरीके हैं समय रहते इसकी जांच व उपचार करा ले तो इस गंभीर बीमारी से बचा जा सकता है। इस अवसर पर टीवी पर्यवेक्षक रमेश यादव, काउंसलर सुचित्रा देवी, तौफीक, सुधा देवी, सच्चिदानंद चौबे एल टी,देवेश द्विवेदी एल टी, गोविंद मल गुप्ता, दिलीप कुमार मौर्य,चौथी, इंद्रजीत प्रसाद, लैब टेक्नीशियन प्रियंका पटेल, रामवृक्ष प्रसाद, दीपक, अविनाश आदि लोग उपस्थित रहे।
रिपोर्ट- घूरेलाल कन्नौजिया चन्दौली।