Breaking News

चन्दौली/चकिया-: शीतला माता नवनिर्मित मंदिर का हरि कीर्तन कर दर्शन हुआ प्रारम्भ।

शीतला माता मंदिर का ग्राम पंचायत हाजीपुर (टकटकपुर) में हुआ है निर्माण।

उत्तर प्रदेश, चन्दौली/चकिया-:  तहसील चकिया के ग्राम पंचायत हाजीपुर (टकटकपुर) में नवनिर्मित शीतला माता मंदिर का दिनांक 5 अप्रैल 2025 पूजा हरकीर्तन कर उद्घाटन किया गया जिस दौरान आस्था से जुड़े लोगों ने शीतला माता का दर्शन भी करना प्रारंभ किया। नवनिर्मित शीतला माता मंदिर पर तीन दिवसीय कार्यक्रम का हुआ है आयोजन जिसमें 5 अप्रैल 2025 को हरि कीर्तन हुआ, 6 अप्रैल 2025 को जागरण पाठ होना है व 7 अप्रैल 2025 को सभी श्रद्धालुओं के लिए भव्य प्रसाद भंडारा के आयोजन के साथ ही शानदार बिरहा मुकाबला का आयोजन हुआ है। शीतला माता मंदिर के पुजारी श्याम बाबा ने कहा कि इस नवरात्रि के शुभ पवित्र कार्यक्रम की बेला में आस्था से जुड़े श्रद्धालु अवश्य पधारे जिसमें शीतला माता का दर्शन करते हुए प्रसाद ग्रहण करें और शानदार बिरहा मुकाबला का आंखों देखा आनंद लें। शीतला माता मंदिर निर्माण में विशेष सहयोग टेनी चौहान, निशा, मनीषा, लाडो, साइना, लोहा सिंह चौहान, बाबू चौहान, संजय चौहान व अन्य सम्मानित सहयोगियों ने सहयोग किया है। दर्शन के दौरान विलास मौर्य, सोनू कुमार, अमरेश यादव, आशु खरवार, गोविंद प्रजापति, पत्रकार देवा सरकार व भारी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे।

रिपोर्ट प्रशान्त कुमार

Spread the love

About Rashtriya News Today

Check Also

नगरपालिका परिषद बलरामपुर में बाल कल्याण एवं संरक्षण समिति की बैठक सम्पन्न।

नगरपालिका परिषद बलरामपुर में बाल कल्याण एवं संरक्षण समिति की बैठक सम्पन्न। वार्ड स्तर पर …

error: Content is protected !!