Breaking News

चंदौली/सैयदराजा-: भीषण सड़क हादसा अज्ञात वाहन की टक्कर से दो युवकों की दर्दनाक मौत।

उत्तर प्रदेश, चंदौली/सैयदराजा-:  थाना क्षेत्र नौबतपुर स्थित कर्मनाशा पुल पर रविवार की देर रात अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार दो युवकों की घटना स्थल पर दर्दनाक मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर अन्त्य परीक्षण हेतु जिला चिकित्सालय भेज दिया। मृतकों में से एक की शिनाख्त हो सकी है । पुलिस दूसरे की शिनाख्त करने के साथ ही अन्य विधिक कार्रवाई में जुटी हुई है।बतातें चले कि बिहार राज्य निवासी 25 वर्षीय सुजीत कुमार बाइक से एक अन्य युवक के साथ किसी काम से चंदौली के नौबतपुर क्षेत्र में आया हुआ था । देर रात दोनों बाइक से वापस घर जाने के लिए निकलें । तभी सैयदराजा थाना के कर्मनाशा नदी के पुल पर बिहार की तरफ से आ रहे तेज रफ्तार वाहन ने उनके बाइक में पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। जिससे हादसे में दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए । वहीं हादसे के बाद चालक मय वाहन फरार हो गया ।

हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों घायलों को गंभीर हालत में जिला चिकित्सालय में पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने दोनों युवकों को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर अंन्त्य परीक्षण के लिए जिला चिकित्सालय भेजकर अगली कार्रवाई में जुट गयी। पुलिस ने सुजीत के परिवार वालों को सूचना दे दिया है । जब की दूसरे युवक की शिनाख्त नही हो पाई है।इस बाबत प्रभारी निरीक्षक विंदेश्वरी पाण्डेय ने बताया कि बिहार निवासी दो युवक बाइक से नौबतपुर से बिहार लौट रहे थे। तभी अज्ञात वाहन ने की चपेट में आने से गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें तत्काल जिला अस्पताल ले जाया गया। जहां डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया । इस दर्दनाक घटना की सूचना मिलते ही उनके परिजनों ने कोहराम मच गयी।

रिपोर्ट- घूरेलाल कन्नौजिया चन्दौली।

Spread the love

About Rashtriya News Today

Check Also

चन्दौली/चहनियां-: विद्यालय चलो अभियान के तहत निकाली गई जागरूकता रैली।

विद्यालय चलो अभियान के तहत निकाली गई जागरूकता रैली। उत्तर प्रदेश, चन्दौली/चहनियां-: कंपोजिट विद्यालय रामगढ़ …

error: Content is protected !!