पालटेक्निक कालेज को मिला एनबीए की मान्यता।
उत्कृष्ट और प्रभावशाली शिक्षा के लिए मिला यह अवार्ड।
उत्तर प्रदेश, चन्दौली/चहनियां-: क्षेत्र के महुअर स्थित प.रामआधार जे.तिवारी कालेज पालटेक्निक कालेज को एनबीए ( राष्ट्रीय प्रत्यापन बोर्ड ) सर्टिफिकेट की मान्यता मिलने से विद्यालय परिवार में हर्ष व्याप्त किया । विद्यालय में मिठाई खिलाकर हर्ष व्याप्त किया।
राहुल एजुकेशन ग्रुप के चैयरमैन लल्लन तिवारी ने इस महत्वपूर्ण कामयाबी के लिए सीसीओ उत्सव तिवारी और प्रबन्धक आनन्द तिवारी सोनू एवं विद्यालय परिवार को बधाई देते हुए कहा कि यह उपलब्धि सबकी मेहनत,लग्न और अनुशासन का प्रतिफल है । ज्ञात हो कि जन्मभूमि के साथ साथ कर्मभूमि के विकास के लिए समर्पित लल्लन तिवारी ने ग्रामीण अंचल के बच्चो के लिए अपने पैतृक गांव महुअर में राहुल नॉलेज सिटी की स्थापना किया । यहां आठ प्रकार की अलग अलग प्रकार की स्कूल और कॉलेज संचालित होते है । इसे लेकर कालेज में हर्ष व्याप्त करते हुए एक दूसरे को मिठाई खिलाई गयी । इस दौरान प्रबन्धक आनन्द तिवारी सोनू ने बताया कि पूरे पूर्वांचल में एनबीए का मान्यता कही नही है जो इस कॉलेज को उत्कृष्ट कार्य के लिए मिला है । पिछले कई वर्ष से इस कॉलेज का रिजल्ट पूरे पूर्वांचल में सर्वश्रेष्ठ आता रहा है।
इस अवसर पर प्रबन्धक आनन्द तिवारी सोनू,पालटेक्निक प्रिंसिपल परमात्मा वर्मा,इरशाद आलम,सतीश चौरसिया आदि उपस्थित रहे।
रिपोर्ट- घूरेलाल कन्नौजिया चन्दौली।