मनरेगा से पार्क बनने का कार्य शुरू।
मनरेगा पार्क का भूमि पूजन 2021 और 22 में हुआ था।
उत्तर प्रदेश, चन्दौली/चहनियां-: क्षेत्र के सेवड़ी हुदहुदीपुर में मनरेगा पार्क बनाने का कार्य प्रधान आशुतोष कुमार सिंह द्वारा शुरू हो चुका है । जो 7 लाख 49 हजार में बनकर तैयार होगा ।
सेवड़ी हुदहुदीपुर में मनरेगा पार्क बनाने के लिए 31दिसम्बर 2021 को भूमिपूजन हुआ था । जिसका कार्य शुरू हो चुका है । प्रधान आशुतोष सिंह ने बताया कि योगा अभ्यास, व्यायाम, टहलना पूरी व्यवस्था के साथ मनरेगा पार्क बनेगा । जिसमे सामुदायिक शौचालय, शुद्ध जल,बैठने उठने की व्यवस्था,शुद्ध वातावरण के लिए पौधरोपड़, लाइटिंग की व्यवस्था आदि के साथ जल्द तैयार होगा । मनरेगा पार्क का पहला एस्टीमेट 749000 का बना था । जिससे बाउंड्री वॉल, गेट का कार्य हुआ था । उसके बाद अब सुंदर रूप देने के लिए कायाकल्प के साथ इसका एस्टीमेट लागत 74900 0 की लागत से सुंदर रूप देने का कार्य भी किया जा रहा है । गांव में ग्राम पंचायत के द्वारा इतनी सुंदर मनरेगा पार्क आप लोगों को देखने को मिलेगा । बताया कि सरकार की नीतियों को जमीनी स्तर पर धरातल पर उतरने का कार्य करने का प्रयास कर रहे हैं । मनरेगा पार्क में चारों तरफ इंटरलॉकिंग लगाया जाएगा जिस पर सभी लोग टहलने का कार्य सुबह-शाम करेंगे । चारों तरफ जाली और एंगल से बीआर्केडिंग रहेगी । चारों तरफ से सुरक्षा व्यवस्था के साथ और उसको गुणवत्तापूर्ण कंप्यूटराइज्ड पेंट से चारों तरफ सुंदर सुसज्जित कराया जाएगा । मैं धन्यबाद दूंगा जिलाधिकारी चन्दौली निखिल टी फुण्डे,खण्ड विकास अधिकारी प्रकाश प्रसाद,एडियो पंचायत राकेश दीक्षित,तकनीकी सहायक दीनानाथ यादव को जो गांव के विकास में मार्गदर्शक बने ।
रिपोर्ट- घूरेलाल कन्नौजिया चन्दौली।