Breaking News

चन्दौली/चहनियां-: सेवड़ी हुदहुदीपुर में पार्क का निर्माण कराते प्रधान आशुतोष सिंह।

मनरेगा से पार्क बनने का कार्य शुरू।

मनरेगा पार्क का भूमि पूजन 2021 और 22 में हुआ था।

उत्तर प्रदेश, चन्दौली/चहनियां-: क्षेत्र के सेवड़ी हुदहुदीपुर में मनरेगा पार्क बनाने का कार्य प्रधान आशुतोष कुमार सिंह द्वारा शुरू हो चुका है । जो 7 लाख 49 हजार में बनकर तैयार होगा ।

         सेवड़ी हुदहुदीपुर में मनरेगा पार्क बनाने के लिए 31दिसम्बर 2021 को भूमिपूजन हुआ था । जिसका कार्य शुरू हो चुका है । प्रधान आशुतोष सिंह ने बताया कि योगा अभ्यास, व्यायाम, टहलना पूरी व्यवस्था के साथ मनरेगा पार्क बनेगा । जिसमे सामुदायिक शौचालय, शुद्ध जल,बैठने उठने की व्यवस्था,शुद्ध वातावरण के लिए पौधरोपड़, लाइटिंग की व्यवस्था आदि के साथ जल्द तैयार होगा । मनरेगा पार्क का पहला एस्टीमेट 749000 का बना था । जिससे बाउंड्री वॉल, गेट का कार्य हुआ था । उसके बाद अब सुंदर रूप देने के लिए कायाकल्प के साथ इसका एस्टीमेट लागत 74900 0 की लागत से सुंदर रूप देने का कार्य भी किया जा रहा है । गांव में ग्राम पंचायत के द्वारा इतनी सुंदर मनरेगा पार्क आप लोगों को देखने को मिलेगा । बताया कि सरकार की नीतियों को जमीनी स्तर पर धरातल पर उतरने का कार्य करने का प्रयास कर रहे हैं । मनरेगा पार्क में चारों तरफ इंटरलॉकिंग लगाया जाएगा जिस पर सभी लोग टहलने का कार्य सुबह-शाम करेंगे । चारों तरफ जाली और एंगल से बीआर्केडिंग रहेगी । चारों तरफ से सुरक्षा व्यवस्था के साथ और उसको गुणवत्तापूर्ण कंप्यूटराइज्ड पेंट से चारों तरफ सुंदर सुसज्जित कराया जाएगा । मैं धन्यबाद दूंगा जिलाधिकारी चन्दौली निखिल टी फुण्डे,खण्ड विकास अधिकारी प्रकाश प्रसाद,एडियो पंचायत राकेश दीक्षित,तकनीकी सहायक दीनानाथ यादव को जो गांव के विकास में मार्गदर्शक बने ।

रिपोर्ट- घूरेलाल कन्नौजिया चन्दौली।

Spread the love

About Rashtriya News Today

Check Also

बहेड़ी में श्रीमद् भागवत कथा से पूर्व भव्य कलश यात्रा निकाली गई।

बहेड़ी में श्रीमद् भागवत कथा से पूर्व भव्य कलश यात्रा निकाली गई। मोहम्मद वसीम, संवाददाता  …

error: Content is protected !!