ए0पी0एस0 इंटरनेशनल स्कूल में ‘द ग्रामर गेमशो’ क्विज प्रतियोगिता सम्पन्न।
रूबी हाउस की टीम विजयी, चार राउंड में हुआ ज्ञान का मुकाबला।
उझानी। ए0पी0एस0 इंटरनेशनल स्कूल, उझानी में अंग्रेजी साहित्यिक क्लब ‘पनाश’ के तत्वावधान में इंग्लिश लिटरेरी क्विज प्रतियोगिता ‘द ग्रामर गेमशो’ का आयोजन किया गया। ‘पनाश’ विद्यालय का अंग्रेजी लिटरेरी क्लब है, जो समय-समय पर छात्रों की भाषाई प्रतिभा को निखारने के लिए इस प्रकार की प्रतियोगिताएं आयोजित करता है।
प्रतियोगिता में कुल चार राउंड आयोजित किए गए—
- ग्रामर ग्लिमर
- सेंटेंस स्पार्क
- प्रोवर्ब परस्यूट
- डिवाइस डिकोडर
यह एक अंतरसदनीय प्रतियोगिता थी, जिसमें रूबी हाउस, सैफायर हाउस, टोपाज हाउस तथा इमराल्ड हाउस के छात्रों ने भाग लिया। प्रतियोगिता में रूबी हाउस की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया। टीम की कप्तान रूद्राक्षी गुप्ता के नेतृत्व में आज्ञा गुप्ता, अन्वेषा मिश्रा और खदीजा अंसारी ने उत्कृष्ट उत्तर देकर निर्णायकों को प्रभावित किया।
इस अवसर पर विद्यालय के निर्देशक श्री निलांशु अग्रवाल, निर्देशिका श्रीमती नंदिता अग्रवाल, प्राचार्य श्री रविन्द्र भट्ट, उपप्रधानाचार्या श्रीमती मीनाक्षी शर्मा तथा इंग्लिश लिटरेरी क्लब के पदाधिकारी एवं सदस्यगण उपस्थित रहे। सभी ने छात्रों के प्रयासों की सराहना की और विजयी टीम को बधाई दी।
विद्यालय प्रबंधन ने इस आयोजन को छात्रों के शैक्षिक एवं बौद्धिक विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल बताया।