Breaking News

छत पर सो रहे पिता पर बेटे ने किया जानलेवा हमला, पुलिस ने आरोपी पुत्र को किया गिरफ्तार।

छत पर सो रहे पिता पर बेटे ने किया जानलेवा हमला, पुलिस ने आरोपी पुत्र को किया गिरफ्तार।

गुलाम नबी कुरैशी, संवाददाता

बलरामपुर। तुलसीपुर थाना क्षेत्र के चोरघटिया गांव में रिश्तों को शर्मसार कर देने वाली एक खौफनाक वारदात सामने आई है, जहां एक युवक ने अपने ही पिता पर धारदार हथियार से जानलेवा हमला कर दिया। हमले में पिता गंभीर रूप से घायल हो गया, जबकि आरोपी पुत्र को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

घटना की सूचना मिलने पर अब्दुल सलाम पुत्र अमरुद्दीन, निवासी चोरघटिया, ने तुलसीपुर थाने में तहरीर दी कि उसके बड़े भाई मोहरम अली पर रात्रि में किसी अज्ञात व्यक्ति ने धारदार हथियार से हमला कर दिया है, जिससे उनका बायां हाथ कट गया और चेहरे तथा सिर पर गंभीर चोटें आईं। पुलिस ने तत्काल मु.अ.सं. 168/2025 धारा 118(2) BNS के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की।

पुलिस अधीक्षक विकास कुमार के निर्देश पर अपर पुलिस अधीक्षक विशाल पांडेय और क्षेत्राधिकारी बृजनन्दन राय के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार दूबे के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम मामले की गहन छानबीन में जुट गई। इसी दौरान मोहरम अली का पुत्र आज़ाद थाने पहुंचा और घटना को अंजाम देने की बात स्वीकार कर ली।

आरोपी आज़ाद ने पुलिस को बताया कि उसने जान से मारने की नीयत से अपने पिता मोहरम अली पर बोगदा (गड़ासा) से वार किया। उसके अनुसार, पिता शराब पीकर आए दिन दोनों बेटों को पीटते, गाली देते और भीख मांगने के लिए मजबूर करते थे। दोस्तों के तानों से परेशान होकर वह कई वर्षों से मुंबई में मजदूरी करता था, लेकिन पिता जबरन कमाई का सारा पैसा छीन लेते थे।

आज़ाद ने बताया कि इन सब अत्याचारों से तंग आकर उसने मुंबई से ही हत्या की साजिश रची और एक कबाड़ से बोगदा खरीदा। घटना की रात जब उसके पिता छत पर सो रहे थे, तो वह चुपके से सीढ़ियों के रास्ते ऊपर पहुंचा और धारदार हथियार से हमला कर दिया। हमले के बाद वह छत से कूदकर भाग निकला और हथियार को घर के पीछे छुपा दिया। पुलिस ने उसकी निशानदेही पर आलाकत्ल बरामद कर लिया है।

विवेचना के दौरान धारा 109 BNS की बढ़ोत्तरी कर आरोपी को गिरफ्तार कर मीडिया के समक्ष पेश किया गया, जिसके बाद उसे न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया।

Byte – विशाल पाण्डेय अपर पुलिस अधीक्षक बलरामपुर।

Spread the love

About Rashtriya News Today

Check Also

लिपिक से मारपीट के विरोध में कर्मचारियों ने दी कार्य बहिष्कार की चेतावनी।

लिपिक से मारपीट के विरोध में कर्मचारियों ने दी कार्य बहिष्कार की चेतावनी। मुख्य चिकित्सा …

error: Content is protected !!