शाहजहांपुर: जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने कई प्राथमिक विद्यालयों का किया औचक निरीक्षण, शिक्षण गुणवत्ता को लेकर दिए दिशा-निर्देश।
मध्याह्न भोजन की गुणवत्ता पर विशेष जोर, बच्चों से की सीधी बातचीत।
मुबारक अली, संवाददाता
शाहजहांपुर। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी (बीएसए) दिव्य गुप्ता ने मंगलवार को विकास खंड मदनापुर क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले कई प्राथमिक विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने बंधा, हरसिंहपुर, झपका दिलावरपुर, भीतीया पॉकी, जैतापुर और गुमटा नवीन समेत अन्य स्कूलों का जायज़ा लिया।
निरीक्षण के दौरान प्राथमिक विद्यालय गुमटा नवीन में शिक्षकों द्वारा कराए जा रहे शिक्षण कार्यों की बीएसए ने प्रशंसा की। उन्होंने विद्यालय में उपस्थित छात्रों से किताबों के माध्यम से अक्षरों की पहचान और अन्य शैक्षिक जानकारी ली।
प्राथमिक विद्यालय जैतापुर में उन्होंने बच्चों से मात्राओं की पहचान एवं भाषा ज्ञान की जांच की और शिक्षकों को बच्चों की बुनियादी दक्षताओं पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान मध्याह्न भोजन योजना की भी समीक्षा की गई। बीएसए ने सभी विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों को निर्देशित किया कि बच्चों को दिए जाने वाले भोजन की गुणवत्ता में किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए।
उन्होंने कहा कि बच्चों की समग्र शिक्षा के साथ-साथ पोषण भी एक महत्वपूर्ण पहलू है, और दोनों क्षेत्रों में किसी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।