श्रीरामलीला महोत्सव की तिथियों का ऐलान, बैठक में लिए गए अहम निर्णय।
कमेटी अध्यक्ष गौतम असावा ‘बॉबी हलवाई’ की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई बैठक।
ब्यूरो रिपोर्ट
सहसवान (बदायूं)। श्रीरामलीला महोत्सव को भव्य और श्रद्धामय ढंग से संपन्न कराने के उद्देश्य से मंगलवार को श्रीरामलीला महोत्सव कमेटी की बैठक का आयोजन नगर के श्री मुन्नालाल हलवाई रेस्टोरेंट में किया गया। बैठक की अध्यक्षता कमेटी अध्यक्ष गौतम असावा उर्फ बॉबी हलवाई ने की।
बैठक में सर्वसम्मति से श्रीरामलीला महोत्सव 2025 के आयोजन की तिथियों को अंतिम रूप दिया गया। तय कार्यक्रम के अनुसार:
- श्रीरामलीला महोत्सव का शुभारंभ : 18 सितंबर 2025
- श्री गणेश शोभायात्रा : 19 सितंबर 2025
- श्रीराम बारात शोभायात्रा : 26 सितंबर 2025
- रावण वध एवं श्रीराम के राजगद्दी अभिषेक का आयोजन : 2 अक्टूबर 2025
- मां भगवती दुर्गा जागरण : 3 अक्टूबर 2025 को किया जाएगा।
बैठक में कमेटी के महामंत्री आदर्श सक्सेना और कोषाध्यक्ष अरविन्द महेश्वरी सहित अनेक पदाधिकारी व सदस्य उपस्थित रहे। सभी ने कार्यक्रम को सफलतापूर्वक संपन्न कराने के लिए अपने-अपने सुझाव भी प्रस्तुत किए।
कमेटी अध्यक्ष गौतम असावा ने कहा कि श्रीरामलीला न केवल धार्मिक आस्था का प्रतीक है, बल्कि यह हमारी सांस्कृतिक विरासत को भी जीवंत बनाती है। इस वर्ष आयोजन को और अधिक भव्य, अनुशासित और आकर्षक बनाने के लिए पूरी कमेटी एकजुट होकर कार्य करेगी। आगामी बैठकों में तैयारियों की समीक्षा करते हुए कार्य विभाजन किया जाएगा।