Breaking News

हमूपुर चमरपुरा में बिजली संकट! ट्रांसफार्मर फुंका, ग्रामीण गर्मी में बेहाल – बिजली विभाग बना मूकदर्शक

हमूपुर चमरपुरा में बिजली संकट! ट्रांसफार्मर फुंका, ग्रामीण गर्मी में बेहाल – बिजली विभाग बना मूकदर्शक

सहसवान (बदायूं)। तहसील क्षेत्र के गांव हमूपुर चमरपुरा के ग्रामीण इन दिनों दोहरी मार झेल रहे हैं — भीषण गर्मी और बिजली विभाग की लापरवाही। गांव का विद्युत ट्रांसफार्मर बीते तीन दिनों से फुंका पड़ा है, लेकिन आज तक कोई समाधान नहीं हो सका है।

गांव में लोग इस बिजली संकट से प्रभावित हैं। रात को उमस ने नींद हराम कर रखी है। ग्रामीणों के अनुसार, बिजली न होने के कारण पानी की मोटरें बंद पड़ी हैं, जिस कारण पानी की किल्लत से जूझना पड़ रहा है।

ग्रामीणों ने बताया, “तीन दिन से न बिजली है, न पंखा चल रहा है, बच्चे बीमार पड़ रहे हैं, शिकायत कर-कर के थक गए लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई।”

बिजली विभाग की उदासीनता ने ग्रामीणों की समस्याओं को और गंभीर बना दिया है। बार-बार शिकायतों के बावजूद न तो अधिकारी मौके पर आए, न ही ट्रांसफार्मर बदला गया। इससे लोगों में गुस्सा बढ़ता जा रहे हैं।

ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द ही विद्युत आपूर्ति बहाल नहीं की गई, तो वे धरना प्रदर्शन करने को मजबूर होंगे।

डेस्क- राष्ट्रीय न्यूज टूडे।

Spread the love

About Rashtriya News Today

Check Also

लिपिक से मारपीट के विरोध में कर्मचारियों ने दी कार्य बहिष्कार की चेतावनी।

लिपिक से मारपीट के विरोध में कर्मचारियों ने दी कार्य बहिष्कार की चेतावनी। मुख्य चिकित्सा …

error: Content is protected !!