Breaking News

मोबाइल विवाद में नाराज किशोरी ने सैदपुर पुल से लगाई गंगा में छलांग, तलाश जारी।

मोबाइल विवाद में नाराज किशोरी ने सैदपुर पुल से लगाई गंगा में छलांग, तलाश जारी।

मनीष कुमार मौर्य, संवाददाता 

चंदौली। बलुआ थाना क्षेत्र के अंतर्गत सैदपुर पुल पर मंगलवार को उस समय हड़कंप मच गया, जब एक 16 वर्षीय किशोरी ने गंगा नदी में छलांग लगा दी। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और गोताखोरों की टीम मौके पर पहुंची, लेकिन देर शाम तक किशोरी का कोई सुराग नहीं लग सका। किशोरी द्वारा उठाए गए इस आत्मघाती कदम की वजह मामूली मोबाइल विवाद को बताया जा रहा है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, सरौली गांव निवासी नेहा यादव, जो जटाधारी इंटर कॉलेज में कक्षा 11 की छात्रा थी, का अपनी चचेरी बहन निधि से मोबाइल देखने को लेकर विवाद हो गया था। विवाद के बाद नेहा नाराज होकर घर से अकेले साइकिल से निकली और सैदपुर तीरगांवा पुल पहुंच गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, उसने पुल पर साइकिल खड़ी की और बिना कुछ कहे गंगा में छलांग लगा दी।

पुल पर मौजूद राहगीरों ने जब यह घटना देखी तो तुरंत पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही बलुआ थाने के मारूफपुर चौकी प्रभारी अमित सिंह पुलिस बल और स्थानीय गोताखोरों के साथ मौके पर पहुंचे और छात्रा की तलाश शुरू कर दी गई। घंटों की मशक्कत के बावजूद देर शाम तक कोई सफलता नहीं मिल सकी।

नेहा के परिवार की बात करें तो उसके माता-पिता की मृत्यु बचपन में ही हो गई थी। इसके बाद उसकी परवरिश बुआ विनोदा देवी द्वारा की जा रही थी। नेहा की गंगा में छलांग लगाने की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। बुआ और भाई का रो-रोकर बुरा हाल है।

बलुआ थानाध्यक्ष डॉ. आशीष मिश्रा ने बताया कि प्रथम दृष्टया मोबाइल को लेकर हुए पारिवारिक विवाद से आहत होकर किशोरी द्वारा आत्मघाती कदम उठाने की बात सामने आ रही है। फिलहाल, निजी गोताखोरों की मदद से गंगा नदी में खोजबीन जारी है।

Spread the love

About Rashtriya News Today

Check Also

लिपिक से मारपीट के विरोध में कर्मचारियों ने दी कार्य बहिष्कार की चेतावनी।

लिपिक से मारपीट के विरोध में कर्मचारियों ने दी कार्य बहिष्कार की चेतावनी। मुख्य चिकित्सा …

error: Content is protected !!