धोबी तालाब की भूमि पर बने मकानों को नगर पालिका का नोटिस, मकान मालिकों ने किया विरोध।
मोहम्मद वसीम, संवाददाता
बहेड़ी (बरेली)। नगर पालिका द्वारा धोबी तालाब के पास स्थित कई मकानों को नोटिस भेजे जाने के बाद क्षेत्र में विवाद की स्थिति उत्पन्न हो गई है। पालिका प्रशासन का कहना है कि ये मकान तालाब की जमीन पर अवैध रूप से निर्मित हैं, वहीं मकान मालिकों का दावा है कि उनके पास वैध अभिलेख मौजूद हैं और वे वर्षों से वहां रह रहे हैं।
मकान मालिकों ने नगर पालिका की मंशा पर सवाल उठाते हुए कहा कि जिस भूमि पर उनके मकान बने हैं, उसकी गाटा संख्या अलग है जबकि तालाब की भूमि का रिकॉर्ड अलग है। इस आधार पर उन्होंने नोटिस को गलत और अनुचित बताया है।
इस मामले को लेकर पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष पति नसीम अहमद के नेतृत्व में स्थानीय निवासियों ने पालिका प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन किया और नोटिस को वापस लेने की मांग की। उन्होंने कहा कि बिना उचित सत्यापन के की गई ऐसी कार्रवाई से लोगों को बेघर करने की साजिश की बू आती है। उन्होंने नगर पालिका से न्यायपूर्ण कार्रवाई की अपील की है।
उधर, मामले की गंभीरता को देखते हुए उपजिलाधिकारी बहेड़ी रत्निका श्रीवास्तव ने एक जांच समिति गठित कर दी है। उन्होंने बताया कि जल्द ही क्षेत्र की पैमाइश कराकर तालाब की सीमाओं की पुष्टि की जाएगी। यदि कोई निर्माण तालाब की वास्तविक सीमा में पाया गया, तो प्रशासन सख्त कार्रवाई करेगा और साथ ही तालाब का सुंदरीकरण भी कराया जाएगा।
नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी से इस विषय पर प्रतिक्रिया लेने की कोशिश की गई, किंतु उनका मोबाइल नंबर उपलब्ध नहीं हो सका।
शिकायत करने वालों में वसीम, अनवर, जमील, कासिम, शहाबुद्दीन, मोहम्मद हसन, फिरोज, निशा, साकिब समेत अन्य लोग शामिल रहे।