दहगवां विद्युत उपकेंद्र पर मेगा शिविर, 70 शिकायतों में से 45 का मौके पर हुआ निस्तारण।
विद्युत बिल संशोधन, मीटर बदलवाने और बकाया वसूली पर रहा फोकस।
सहसवान (बदायूं)। सोमवार को दहगवां विद्युत उपकेंद्र परिसर में उपभोक्ताओं की समस्याओं के निस्तारण के लिए एक दिवसीय मेगा समाधान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का नेतृत्व अधिशासी अभियंता के निर्देश पर उपखंड अधिकारी विपिन गुप्ता व अवर अभियंता वीरेंद्र प्रताप (ग्रामीण, जरीफनगर-दहगवां) ने किया।
शिविर में कुल 70 शिकायतें प्राप्त हुईं, जिनमें से 45 शिकायतों का मौके पर ही समाधान कर दिया गया। प्राप्त शिकायतों में 28 मामले विद्युत बिल सुधार, 12 मामले मीटर बदली, एवं अन्य विभिन्न प्रकार की समस्याएं शामिल रहीं।
अवर अभियंता वीरेंद्र प्रताप ने जानकारी दी कि शिविर सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक चला, जिसमें बकाया बिजली बिलों की वसूली भी की गई। उपभोक्ताओं ने अपनी समस्याओं को अधिकारियों के समक्ष खुलकर रखा, जिनका समाधान तत्परता से किया गया।
उन्होंने आगे बताया कि मंगलवार को सहसवान विद्युत उपकेंद्र पर भी इसी प्रकार का मेगा शिविर आयोजित किया जाएगा, जिसमें क्षेत्रीय जनता की शिकायतें सुनी जाएंगी।
शिविर के दौरान उपखंड अधिकारी विपिन गुप्ता, अवर अभियंता वीरेंद्र प्रताप, ग्रामीण जरीफनगर-दहगवां स्टाफ सहित समस्त विभागीय टीम मौके पर मौजूद रही।
डेस्क- राष्ट्रीय न्यूज टूडे।