मदनलाल इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ. नरेंद्र सिंह निलंबित।
बिसौली। मदनलाल इंटर कॉलेज में प्रशासनिक स्तर पर बड़ा बदलाव किया गया है। प्रबंध समिति के अध्यक्ष राजीव कुमार अग्रवाल ने कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ. नरेंद्र सिंह को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। साथ ही कॉलेज के वरिष्ठ प्रवक्ता रतेंद्र सिंह को प्रभारी प्रधानाचार्य के रूप में कार्यभार ग्रहण करने का निर्देश दिया गया है।
बताया जा रहा है कि कॉलेज पिछले कई दिनों से आंतरिक विवादों में घिरा हुआ था, जिससे शिक्षण कार्य भी प्रभावित हो रहा था। विद्यार्थियों की पढ़ाई में आ रही बाधा और संस्था की गिरती व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया गया।
प्रबंधक राजीव कुमार अग्रवाल ने कहा कि यह कदम कॉलेज की शैक्षिक गुणवत्ता को बनाए रखने और अनुशासन सुनिश्चित करने के उद्देश्य से उठाया गया है। समिति को उम्मीद है कि नए प्रभारी प्रधानाचार्य के नेतृत्व में कॉलेज की स्थिति में सुधार आएगा।