Breaking News

राष्ट्रीय मध्यस्थता अभियान के तहत निगोही में विधिक सेवा शिविर आयोजित।

राष्ट्रीय मध्यस्थता अभियान के तहत निगोही में विधिक सेवा शिविर आयोजित।

सचिव, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने दी जागरूकता की जानकारी।

मुबारक अली, संवाददाता

शाहजहांपुर। जनपद न्यायाधीश एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष विष्णु कुमार शर्मा के निर्देश पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में “राष्ट्रीय मध्यस्थता अभियान” के अंतर्गत ब्लॉक संसाधन केन्द्र, निगोही में एक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।

शिविर की अध्यक्षता सचिव, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अधिकारी ओम प्रकाश मिश्र-तृतीय के निर्देशन में की गई, जबकि संचालन पीएलवी अनिल कुमार वर्मा द्वारा किया गया।

अनिल कुमार वर्मा ने राष्ट्रीय मध्यस्थता अभियान की विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इस अभियान के माध्यम से वैवाहिक विवाद, सड़क दुर्घटना से जुड़ी क्षतिपूर्ति, घरेलू हिंसा, चेक बाउंस, उपभोक्ता विवाद जैसे मामलों को आपसी सहमति से समाधान की ओर ले जाया जाता है। उन्होंने लोगों को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर 1800-180-5235 के बारे में भी बताया।

इस अवसर पर खंड शिक्षा अधिकारी रमेश पंकज ने उपस्थित जनों से अपील की कि वे इस अभियान का भरपूर लाभ लें और अपने वादों का निस्तारण त्वरित और सौहार्दपूर्ण तरीके से करवाएं।

कार्यक्रम का संचालन कम्पोजिट विद्यालय निगोही की प्रधानाचार्या अल्का द्वारा किया गया। कार्यक्रम में शिक्षकगण, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी, अभिभावकगण एवं स्थानीय ग्रामीणजन बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

Spread the love

About Rashtriya News Today

Check Also

लिपिक से मारपीट के विरोध में कर्मचारियों ने दी कार्य बहिष्कार की चेतावनी।

लिपिक से मारपीट के विरोध में कर्मचारियों ने दी कार्य बहिष्कार की चेतावनी। मुख्य चिकित्सा …

error: Content is protected !!