70 वर्ष से अधिक आयु के बुजुर्गों के आयुष्मान कार्ड बनाने में लखीमपुर खीरी जिला रहा प्रथम।
मोहम्मद असलम, संवाददाता
लखीमपुर खीरी। शासन के निर्देश पर उत्तर प्रदेश के सभी जिलों में 70 वर्ष से अधिक आयु के बुजुर्गों के आयुष्मान गोल्डन कार्ड बनाने का अभियान चलाया गया, जिसमें लखीमपुर खीरी जिले ने प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त किया। जिले में एक ही दिन में 231 बुजुर्गों के आयुष्मान कार्ड बनाए गए, जो कि अन्य जिलों की तुलना में सबसे अधिक हैं।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. संतोष गुप्ता ने बताया कि शासन के निर्देशों के अनुपालन में जिलेभर में युद्धस्तर पर कैंप लगाए गए, जिनकी नियमित मॉनीटरिंग स्वयं उनके द्वारा की जा रही थी।
अभियान के दौरान धौरहरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में एसडीएम श्रीमणि ने अधीक्षक डॉ. रवि सिंह और डीजीएम आयुष्मान अनुज प्रताप सिंह के साथ आयुष्मान आरोग्य मंदिर भुवाभोज का निरीक्षण किया और लाभार्थियों को अपने हाथों से गोल्डन कार्ड वितरित किए।
🩺 चिकित्सा टीम का सराहनीय योगदान।
इस उपलब्धि के पीछे जिले में तैनात सीएचओ (सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी) और एएनएम (सहायक नर्सिंग मिडवाइफ) का भी विशेष योगदान रहा, जिनके बेहतर कार्य को अधिकारियों ने प्रशंसा योग्य बताया।