उत्तर प्रदेश, कासगंज-: जनपद में पुलिस अधीक्षक अंकिता शर्मा के निर्देश पर जुआ और सट्टा के खिलाफ अभियान चलाया गया। जिसमें 21 जुआरियों को हार जीत की बाजी लगाकर जुआ खेलते हुए गिरफ्तार किया गया। उनके कब्जे से 34 हजार रूपये नकद और ताश की गड्डियां बरामद की गई।
बीओ- हम आप को बता दें कि कासगंज जनपद में पुलिस अधीक्षक अंकिता शर्मा के निर्देश पर अवैध जुआ/सट्टे के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना पटियाली पुलिस द्वारा हार-जीत की बाजी लगाकर जुआ खेलते हुए 07 अभियुक्तों को 7660 रुपए व ताश गड्डी और थाना गंजडुंडवारा पुलिस द्वारा हार-जीत की बाजी लगाकर जुआ खेलते हुए 03 जुआरियों को 1040 रुपए व ताश गड्डी सहित एवं थाना अमांपुर पुलिस द्वारा हार-जीत की बाजी लगाकर जुआ खेलते हुए 11 अभियुक्तों को 25,300 रुपए व ताश गड्डी सहित गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त हुई है। गिरफ्तारी एवं बरामदगी के आधार पर अभियुक्तगण के विरुद्ध संबंधित थानों पर धारा 13 जुआ अधि0 के तहत अभियोग पंजीकृत कर नियमानुसार आवश्यक विधिक कार्यवाही की गयी है।
रिपोर्ट- जुम्मन कुरैशी, जिला संवाददाता, कासगंज।