Breaking News

कासगंज-: गंजडुंडवारा में रिपेयरिंग करते वक्त कार बनी आग का गोला।

देखते ही देखते आग ने लिया विकराल रूप धू-धूकर कर जली ईको कार।

उत्तर प्रदेश, कासगंज-: जनपद गंजडुंडवारा नगर में रिपेयरिंग करते वक्त एक ईको कार में अचानक से भीषण आग लग गई। देखते ही देखते आग ने अपना विकराल रूप धारण कर लिया। जिससे ईको कार धू-धूकर पूरी तरह जलकर राख हो गई। वहीं बमुश्किल से रिपेयरिंग करने वाले मिस्त्री ने भागकर अपनी जान बचा पाई।

दरअसल पूरा मामला कासगंज जनपद के गंजडुंडवारा नगर में ग्रीन पब्लिक स्कूल के पास का है। जहां गाड़ी का मिस्त्री ईको कार की रिपेयरिंग कर रहा था। तभी अचानक से उसमे भीषण आग लग गई। रिपेयरिंग करने वाले मिस्त्री ने बड़ी मुश्किल से भागकर अपने आप को बचाया। वहीं इसी दौरान देखते ही देखते कार पूरी तरह जलकर राख हो गई। और पास में खड़े किसी व्यक्ति ने जलती हुई कार का वीडियो बना लिया। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल कर दिया।

वायरल वीडियो।

 

रिपोर्ट- जुम्मन कुरैशी, जिला संवाददाता, कासगंज।

Spread the love

About Rashtriya News Today

Check Also

बहेड़ी में श्रीमद् भागवत कथा से पूर्व भव्य कलश यात्रा निकाली गई।

बहेड़ी में श्रीमद् भागवत कथा से पूर्व भव्य कलश यात्रा निकाली गई। मोहम्मद वसीम, संवाददाता  …

error: Content is protected !!