आपसी भाईचारे के साथ त्यौहार मनाने के लिए की गई अपील।
उत्तर प्रदेश, कासगंज-: कासगंज जनपद के गंजडुंडवारा कोतवाली परिसर में आगमी पर्व नवरात्र और ईद-उल फितर को लेकर पीस कमेटी की बैठक का आयोजन एसडीएम पटियाली प्रदीप कुमार विमल व सीओ राज कुमार पाण्डेय की अध्यक्षता में किया गया जिसमें नगर व क्षेत्र के सभ्रांत नागरिकों से पर्व को लेकर चर्चा की। सीओ राजकुमार पाण्डेय ने कहा कि आगमी त्यौहार आपसी भाईचारे के साथ मिलजुलकर मनाएं। त्यौहारों पर कोई माहौल बिगाड़ने की कोशिश करता है तो पुलिस को अवगत कराए। पर्व को लेकर शरारती तत्वों पर पुलिस की विशेष नजर रहेगी और शांति भंग करने वाले असामाजिक तत्वों पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि हर साल की तरह इस बार भी सभी लोग शांतिपूर्ण ढंग से मिल-जुलकर त्यौहारों को मनाएं।
आपको बता दें कि वहीं इस दौरान एसडीएम प्रदीप कुमार विमल ने स्थानीय लोगों से कहा कि इस बार नवरात्र और ईद-उल फितर एक साथ पड़ रहें हैं दोनों त्यौहारों को सभी लोग आपसी सौहार्द व भाईचारे के साथ मिलजुलकर मनाएं और ईद की नमाज चिन्हित स्थान ईदगाहों में ही पढ़े। किसी भी तरह की कोई परेशानी होने पर पुलिस को बताने को कहा। कोतवाली प्रभारी विनोद कुमार ने कहा कि शांति व्यवस्था बनाए रखना सभी की जिम्मेदारी है। अशांति फैलाने वाले बख्शे नहीं जाएंगे। शांति व्यवस्था को बिगाड़ने वालों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी और सोशल मीडिया पर झूठी सूचनाओं का विश्वास नही करे। इस दौरान नायब तहसीलदार मुकेश कुमार, जेई विद्युत विभाग पवन कसौधन, क्राइम इंस्पेक्टर कल्याण सिंह, ऋषि पाल सिंह चौहान, समसुल प्रधान, जावेद प्रधान, हाफिज किफायतुल्लाह, हाफिज अंसार कुरैशी, हसन अख्तर, हरीश कुमार, मास्टर जितेंद्र यादव, फखरे आलम, बबलू खान, लाल मियां, संजय उपाध्याय दिनेश सिंह सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
बाइट – प्रदीप कुमार विमल, एसडीएम, पटियाली।
बाइट- राज कुमार पाण्डेय, सीओ, पटियाली।
रिपोर्ट- जुम्मन कुरैशी, जिला संवाददाता, कासगंज।