इनाया हॉस्पिटल में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर, 395 मरीजों का हुआ उपचार।
395 मरीजों को परामर्श के साथ दवाएं भी वितरित की गईं।
बदायूं। शहर के लालपुल स्थित इनाया हॉस्पिटल मल्टी स्पेशलिटी एंड ट्रॉमा सेंटर में मंगलवार को निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में शहर व आस-पास के ग्रामीण क्षेत्रों से आए कुल 395 मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया।
इस दौरान विभिन्न रोग विशेषज्ञों की टीम ने मरीजों को परामर्श देने के साथ ही आवश्यक दवाएं भी निःशुल्क प्रदान की।
शिविर में सेवा देने वाले प्रमुख चिकित्सकों में शामिल रहे—
- डॉ. रिज़वाना – स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ
- डॉ. टींकू सिंह – हड्डी, जोड़ एवं रीढ़ रोग विशेषज्ञ
- डॉ. मोहम्मद रिज़वान – जनरल फिजिशियन
- डॉ. रोहित सिंघल – न्यूरो साइकैट्रिस्ट
- डॉ. प्रेरित वर्मा – डेंटल सर्जन
शिविर में बड़ी संख्या में महिलाओं, बुजुर्गों और बच्चों ने भाग लिया। शिविर की व्यवस्था को लेकर मरीजों में संतोष देखा गया।
इनाया हॉस्पिटल के मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ. शबाब हुसैन उर्फ आशू ने बताया कि—
“हॉस्पिटल 24×7 सेवाओं के लिए खुला है, जहां अनुभवी MBBS व MD/MS डॉक्टरों की टीम तैनात रहती है। निर्धन मरीजों के लिए इलाज व जाँच में विशेष रियायत दी जाती है। अस्पताल में ECG, एक्स-रे, पैथोलॉजी व मेडिकल स्टोर की सुविधाएं उपलब्ध हैं।”
अस्पताल प्रशासन ने भविष्य में भी ऐसे शिविरों का आयोजन करते रहने की बात कही है।