Breaking News

चन्दौली/सकलडीहा-: आपराधिक प्रवृत्ति के व्यक्ति ने लाठी-डंडे से हमला कर पति-पत्नी और दो बेटियों को किया घायल, पांच दिन बाद भी पुलिस ने नही दर्ज किया मुकदमा।

दबंगो के हमले से घायल व्यक्ति।

उत्तर प्रदेश, चन्दौली/सकलडीहा-: कोतवाली क्षेत्र के धरहरा गांव में आपराधिक प्रवृत्ति के व्यक्ति ने पति-पत्नी सहित दो बेटियों को लाठी-डंडे से पीटकर घायल कर दिया।पीड़ित मुकदमा लिखाने के लिए पांच दिन से कोतवाली का चक्कर काट रहा है।लेकिन पुलिस ने पीड़ितों पर ही मुकदमा लिख दिया।पीड़ित ने डेढावल चौकी प्रभारी के कार्यप्रणाली पर सवाल उठाया है।

धरहरा गांव में पांच दिन पूर्व बीते 21 मार्च को पंचम चौहान (45) अपने खेत मे पाइप से पानी ले जा रहे थे।आरोप है कि इसी दौरान आपराधिक प्रवृत्ति का व्यक्ति पाईप को तोड़ दिया।मना करने पर गाली-गलौच देने लगा।अभी पंचम चौहान कुछ समझ पाते तबतक दबंग अन्य साथियों के साथ लाठी-डंडे से हमला कर दिया। जिसमे पंचम का सिर फट गया साथ ही हाथ पर भी गंभीर चोट आई।बीच-बचाव करने पहुची पंचम की पत्नी इंद्रावती (42) पुत्री पालक (21) और कली (19) को भी दबंगो ने बुरी तरह पीटा।इसमे सबसे गंभीर हालत पंचम की है।और वह घायल परिजनों के साथ पांच दिनों से कोतवाली का चक्कर लगा रहे है।लेकिन उनका मुकदमा नही लिखा जा रहा है।जबकि आरोपी की तहरीर पर पीड़ितों के ऊपर ही मुकदमा दर्ज कर दिया गया है।जबकि पीड़ित के पास मेडिकल रिपोर्ट सहित आज भी चोट के निशान मौजूद है।वही डेढावल चौकी प्रभारी का हास्यापद बयान है कि ज्यादा चोट आरोपी को लगी है।जबकि चोट किसको अधिक लगी है यह चिकित्सक जांच के बाद तय करता है।

रिपोर्ट- घूरेलाल कन्नौजिया चन्दौली।

Spread the love

About Rashtriya News Today

Check Also

नगरपालिका परिषद बलरामपुर में बाल कल्याण एवं संरक्षण समिति की बैठक सम्पन्न।

नगरपालिका परिषद बलरामपुर में बाल कल्याण एवं संरक्षण समिति की बैठक सम्पन्न। वार्ड स्तर पर …

error: Content is protected !!