Breaking News

चन्दौली/नियमताबाद-: मुगलसराय पीएचसी को मिली आधा दर्जन नई एंबुलेंस, भाजपा विधायक ने दिखाई हरी झंडी। 

उत्तर प्रदेश, चन्दौली/नियमताबाद-: प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पीएचसी को स्वास्थ्य विभाग ने आधा दर्जन नई एंबुलेंस सौंप दी हैं। इन एंबुलेंस की हरी झंडी भाजपा विधायक रमेश जायसवाल, सीएमओ युगल किशोर और प्रभारी रविकांत सिंह ने संयुक्त रूप से दिखाई। इससे पहले पीएचसी में 108 सेवा की 5 एंबुलेंस संचालित थीं, जिनमें से कई वाहन पुरानी और खराब हो चुकी थीं, जिसके कारण मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ता था। कई बार वाहन रास्ते में खराब हो जाते थे और उपकरणों में भी समस्याएं उत्पन्न हो रही थीं।

नई एंबुलेंस मिलने के बाद अब पीएचसी में कुल 11 एंबुलेंस हो गई हैं, जिसमें 108 सेवा की 5 और 102 सेवा की 1 एंबुलेंस शामिल है। ये सभी नई एंबुलेंस आधुनिक सुविधाओं से लैस हैं, जिससे मरीजों को तेज और बेहतर प्राथमिक उपचार मिल सकेगा। भाजपा विधायक रमेश जायसवाल ने इस मौके पर कहा कि प्रदेश सरकार स्वास्थ्य सेवाओं को और भी बेहतर बनाने के लिए निरंतर प्रयास कर रही है। उन्होंने यह भी कहा कि इन नई एंबुलेंसों के संचालन से मरीजों को अब कम समय में बेहतर सेवा मिलेगी।

इस मौके पर सीएमओ युगल किशोर, पीएचसी प्रभारी रविकांत सिंह समेत स्वास्थ्य विभाग के कई अधिकारी और कर्मचारी मौजूद थे।

रिपोर्ट- घूरेलाल कन्नौजिया चन्दौली।

Spread the love

About Rashtriya News Today

Check Also

चकिया के जंगल में मिला दो दिन से लापता युवक का शव, सनसनी।

चकिया के जंगल में मिला दो दिन से लापता युवक का शव, सनसनी। घूरेलाल कन्नौजिया, …

error: Content is protected !!