Breaking News

चंदौली/चहनियां-: चहनियां स्थित मां खण्डवारी महिला महाबिद्यालय में रैली को हरी झंडी दिखाते प्रबन्ध निदेशक डॉ.आशुतोष कुमार सिंह

स्काउट गाइड ने रैली निकाल दिया संदेश।

उत्तर प्रदेश, चंदौली/चहनियां-: माँ खण्डवारी महिला महाविद्यालय में चल रहे पॉंच दिवसीय स्काउट गाइड शिविर के तीसरे दिन स्काउट्स/गाइड्स द्वारा झाँकी निकाली गयी । जो मॉं खण्डवारी महाविद्यालय से शुरू होकर चहनियॉं चौराहे से होते हुए माँ खण्डवारी देवी मंदिर पर जाकर समाप्त हुई ।
सर्वप्रथम संस्था के प्रबंध निदेशक डॉ.आशुतोष सिंह,निदेशक अवनीश सिंह, प्राचार्य डॉ.अश्विनी श्रीवास्तव, विभागाध्यक्ष डॉ नवनीत तिवारी द्वारा हरी झंडी दिखाकर झाँकी को रवाना किया गया । विभिन्न टोलियों द्वारा विभिन्न प्रकार के विषयों पर प्रस्तुति दी गई।

जिसमे नव देवियों, भारत माता, विरांगना रानी लक्ष्मी बाई, छठ पूजा, राधा कृष्ण, स्वच्छता अभियान, नशा मुक्ति अभियान, पर्यावरण संरक्षण आदि रहा । अंत में झाँकी के समापन पर डॉ.आशुतोष सिंह कैलाशी ने सभी को शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि ये झाँकी समाज की कुरीतियों पर प्रहार करते हुए समाज को सुधारात्मक दृष्टिकोण प्रदान की है ।
झॉंकी के दौरान ट्रेनर महेन्द्र कुमार,अमरजीत यादव,अवनीश गुप्ता, लवकुश पाण्डेय, सीमा सिंह, सुनीता गुप्ता, नितेश मिश्र, आनंद पाण्डेय, किरण कुमारी, यश्तवी, महिमा , रुबी, दीपिका, अखिलेश, युवराज, शुभम् आदि लोग मुख्य रूप से मौजूद रहे ।

रिपोर्ट- घूरेलाल कन्नौजिया चन्दौली।

Spread the love

About Rashtriya News Today

Check Also

नगरपालिका परिषद बलरामपुर में बाल कल्याण एवं संरक्षण समिति की बैठक सम्पन्न।

नगरपालिका परिषद बलरामपुर में बाल कल्याण एवं संरक्षण समिति की बैठक सम्पन्न। वार्ड स्तर पर …

error: Content is protected !!