टैबलेट का प्रयोग केवल पढ़ाई में प्रयोग करें -प्रबन्ध निदेशक।
उत्तर प्रदेश, चंदौली/चहनियां-: चहनिया कस्बा स्थित मां खण्डवारी उच्च शिक्षण न्यास द्वारा संचालित पालीटेक्निक कालेज श्री त्रिदंडी देव हनुमत कालेज बिसुपुर में अध्ययनरत छात्रों को उत्तर प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजना के तहत टैबलेट वितरण का कार्यक्रम आयोजित हुआ । मुख्य अतिथि मां खण्डवारी ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन के प्रबन्ध निदेशक डॉ.आशुतोष कुमार सिंह और निदेशक अवनीश सिंह ने छात्रों को टैबलेट वितरण किया ।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि डॉ. आशुतोष कुमार सिंह ने मां सरस्वती तैल चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया । इस दौरान कहा कि टैबलेट का प्रयोग केवल पढ़ाई के लिए करे । उत्तर प्रदेश सरकार की यह महत्वपूर्ण योजना छात्र-छात्राओं के लिए पढ़ाई में काफी सहयोग करेगा । तकनीकी शिक्षा में स्मार्टफोन व टैबलेट एक उपहार है । तकनीकी शिक्षा के साथ – साथ हमें अपने सांस्कृतिक मूल्यों एवं अनुशासन का भी विषेश ध्यान देना पड़ेगा। शिक्षा के बिना जीवन अधूरा है । आज शिक्षा की तकनीक डिजिटल हो गयी है । सरकार द्वारा इस डिजिटल पढ़ाई के लिए स्मार्टफोन व टैबलेट छात्रों के लिए बरदान साबित होगा आप सभी लोगों को स्मार्टफोन व टैबलेट से शिक्षा के साथ ही बहुत कुछ सीखने को मिलेगा। अंत मे उन्होंने टैबलेट पाने वाले छात्रों को बधाई दिया ।
इस दौरान निदेशक अवनीश सिंह,प्रधानाचार्य राजेश कुमार सिंह,प्रवक्ता अरबिंद यादव,दिवाकर विश्वकर्मा,मनोज प्रजापति,चंद्रमा यादव,अवनीश राय आदि लोग मौजूद रहे।
रिपोर्ट- घूरेलाल कन्नौजिया चन्दौली।