Breaking News

चन्दौली/अलीनगर-: सोना चांदी की साफ-सफाई करने के बहाने से घर में घुसे ठग, बेहोशी का स्प्रे छिड़ककर सोने का मंगलसूत्र, टॉप्स ले उड़े उचक्के, ग्रामीणों ने एक को पकड़ा।

उत्तर प्रदेश, चन्दौली/अलीनगर-: थाना क्षेत्र के लौदा चौकी अंतर्गत घूरो गांव में ठगी कर गुलाब तिवारी के परिवार से ठग लगभग पांच लाख रुपए का आभूषण लेकर फरार हो गए। ग्रामीणों की सक्रियता से एक ठग को पकङ कर पुलिस को सौंप दिया गया।

जानकारी के अनुसार घूरो गांव के गुलाब तिवारी के घर अपाचे बाईक से दो लोग पहुंचे।उन्होंने घर का दरवाजा खटखटाया तो बहु ने दरवाजा खोला। दोनों ने गन्दा सोना चांदी की साफ-सफाई करने की बात बताई गई। बहु ने पहले अपना पायल साफ करने को दिया, महिला ने घर में रखे अपने हार, चुडी, कुन्डल सहित अन्य आभूषण लेकर सफाई के लिए दिया। इसी बीच इसमें एक ने महिला को स्प्रे करके बेहोश कर दिया। साथ ही आभूषण लेकर भागने लगे। इसी बीच ग्रामीणों ने उन्हें दौडा लिया। जिसमें एक ठग आभूषण लेकर भागने में सफल रहा। पिडित के अनुसार लगभग चार लाख रुपए का आभूषण है। जबकि एक ठग को ग्रामीणों ने पकड कर पुलिस के हवाले कर दिया गया।

इस संबंध में थानाध्यक्ष बिनोद कुमार मिश्र ने कहा कि अभी तक पिडित पक्ष ने कोई तहरीर नहीं दी गई है। पकडे ठग से पूछताछ किया जा रहा है।

रिपोर्ट- घूरेलाल कन्नौजिया चन्दौली।

Spread the love

About Rashtriya News Today

Check Also

नगरपालिका परिषद बलरामपुर में बाल कल्याण एवं संरक्षण समिति की बैठक सम्पन्न।

नगरपालिका परिषद बलरामपुर में बाल कल्याण एवं संरक्षण समिति की बैठक सम्पन्न। वार्ड स्तर पर …

error: Content is protected !!