Breaking News

चन्दौली/अलीनगर-: पेट्रोल पंप कर्मी और ऑटो चालक में विवाद: कई लोगों ने मिलकर एक व्यक्ति को जमकर पीटा, स्थानीय पुलिस ने जांच में जुटी।

उत्तर प्रदेश, चन्दौली/अलीनगर-: अलीनगर थाना क्षेत्र के जीटी रोड स्थित गुप्ता पेट्रोल पंप पर एक ऑटो चालक की पिटाई का वीडियो सामने आया है। पेट्रोल पंप कर्मियों और ऑटो चालक के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हुई। यह कहासुनी हाथापाई में बदल गई। और दोनों के बीच जमकर मारपीट हुई। वीडियो में साफ दिख रहा है कि कई लोग मिलकर एक व्यक्ति पर हमला कर रहे हैं। घटना के बाद स्थानीय लोगों में आक्रोश है। आस पास के लोग पेट्रोल पंप पर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सवाल उठा रहे हैं।

प्रभारी निरीक्षक विनोद मिश्रा ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। उन्होंने स्थिति को नियंत्रण में कर लिया। मारपीट में शामिल लोगों की पहचान की जा रही है। दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। स्थानीय निवासियों का कहना है कि सार्वजनिक स्थानों पर ऐसी घटनाओं से लोगों में असुरक्षा की भावना पैदा होती है। उन्होंने पेट्रोल पंप पर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाने की मांग की है। पुलिस ने दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

रिपोर्ट- घूरेलाल कन्नौजिया चन्दौली।

Spread the love

About Rashtriya News Today

Check Also

नगरपालिका परिषद बलरामपुर में बाल कल्याण एवं संरक्षण समिति की बैठक सम्पन्न।

नगरपालिका परिषद बलरामपुर में बाल कल्याण एवं संरक्षण समिति की बैठक सम्पन्न। वार्ड स्तर पर …

error: Content is protected !!