Breaking News

चहनियां/चंदौली-: गलगोटिया विश्वविद्यालय नोएडा में सम्मानित हुए चंदौली के शिक्षक सचिन कुमार सिंह।

शिक्षण कार्य में समर्पण से मिला सम्मान।

उत्तर प्रदेश,‌ चहनियां/चंदौली-: क्षेत्र के कंपोजिट विद्यालय नादी के शिक्षक सचिन कुमार सिंह को नोएडा गौतमबुद्धनगर में आयोजित राष्ट्रीय पर्यावरण एवं बालिका शिक्षा सम्मेलन और शिक्षक सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि केके खंडेलवाल सेवानिवृत्त आईएएस के हाथों अंगवस्त्र, स्मृतिचिन्ह और प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। सचिन सिंह को यह सम्मान प्राप्त होने से जिले के शिक्षा विभाग में खुशी की लहर दौड़ गई है।

मालूम हो कि यह सम्मान प्रदेश के 75 जनपद और अन्य प्रदेश के उन अध्यापकों को दिया जाता है, जो शिक्षा, समानता, विद्यालय में पठन पाठन के प्रति समर्पित होते हैं। पूरे चंदौली जनपद से सचिन सिंह एकमात्र व्यक्ति हैं, जिन्हें इस प्रतिष्ठित सम्मान से सम्मानित किया गया है।

बताते चलें कि सचिन कुमार सिंह चंदौली जनपद से चहनियां ब्लॉक के कंपोजिट विद्यालय नादी पर सहायक अध्यापक के रूप में कार्यरत हैं। सचिन सिंह की गिनती जिले में एक कर्मठ, समर्पित, कार्य और दायित्यों के प्रति ईमानदार, बच्चों को लगन से पढ़ाकर उनके भविष्य को संवारने वाले शिक्षक के रूप में होती है।

सचिन सिंह को यह सम्मान मिलने पर बीएसए सचिन कुमार, डॉयट प्राचार्य विकायल प्रसाद, एबीएसए चहनियां एसपी सहाय, शिक्षक प्रशांत सिंह, संजय सिंह आदि लोगों ने प्रसन्नता व्यक्त की है।

रिपोर्ट- घूरेलाल कन्नौजिया चन्दौली।

Spread the love

About Rashtriya News Today

Check Also

नगरपालिका परिषद बलरामपुर में बाल कल्याण एवं संरक्षण समिति की बैठक सम्पन्न।

नगरपालिका परिषद बलरामपुर में बाल कल्याण एवं संरक्षण समिति की बैठक सम्पन्न। वार्ड स्तर पर …

error: Content is protected !!