Breaking News

तेज रफ्तार ट्रैक्टर-ट्राली ने कांवड़िए को रौंदा, मौके पर मौत; गुस्साए श्रद्धालुओं ने वाहन में लगाई आग।

तेज रफ्तार ट्रैक्टर-ट्राली ने कांवड़िए को रौंदा, मौके पर मौत; गुस्साए श्रद्धालुओं ने वाहन में लगाई आग।

उझानी। उझानी कोतवाली क्षेत्र के बुटला-दौलतपुर मार्ग पर सोमवार को एक दर्दनाक हादसे में कांवड़ यात्रा कर रहे युवक की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद गुस्साए कांवड़ियों ने ट्रैक्टर-ट्राली को आग के हवाले कर दिया, जिससे हाईवे के दोनों ओर लंबा जाम लग गया।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, कांवड़ यात्रा पर निकले श्रद्धालु सड़क किनारे आराम कर रहे थे, तभी तेज रफ्तार ट्रैक्टर-ट्राली ने एक युवक को कुचल दिया। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कांवड़िए की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद साथी कांवड़िए आक्रोशित हो उठे और उन्होंने ट्रैक्टर-ट्राली में आग लगा दी।

आगजनी के चलते हाईवे पर दोनों ओर यातायात बाधित हो गया और लंबा जाम लग गया। सूचना मिलते ही पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।

पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।

बाइट।

Spread the love

About Rashtriya News Today

Check Also

लिपिक से मारपीट के विरोध में कर्मचारियों ने दी कार्य बहिष्कार की चेतावनी।

लिपिक से मारपीट के विरोध में कर्मचारियों ने दी कार्य बहिष्कार की चेतावनी। मुख्य चिकित्सा …

error: Content is protected !!