बीजेपी नेता शादाब अली खान ने कांवड़ियों का किया स्वागत, बांटे फल और जूस।
मोहम्मद वसीम, संवाददाता
बरेली। सावन के तीसरे सोमवार को भाजपा नेता एवं भारतीय खाद्य निगम तथा खाद्य मंत्रालय, भारत सरकार के सदस्य शादाब अली खान उर्फ शानू ने मुड़िया टोल प्लाज़ा के पास कांवड़ियों का स्वागत किया। उन्होंने उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश की सीमा पर शिवभक्तों को फल और जूस वितरित कर उनका मनोबल बढ़ाया।
इस मौके पर उन्होंने कहा कि कांवड़ यात्रा श्रद्धा, सेवा और सामाजिक एकता का प्रतीक है। ऐसे आयोजनों से न केवल भक्तों की यात्रा आसान होती है, बल्कि समाज में सौहार्द और भाईचारे को भी बल मिलता है।
कांवड़ियों के इस स्वागत कार्यक्रम में एसडीएम बहेड़ी रत्निका श्रीवास्तव, सीओ अरुण कुमार सिंह, तहसीलदार भानु प्रताप, एसएचओ संजय तोमर समेत कई अधिकारी और स्थानीय लोग मौजूद रहे।
बीजेपी नेता शादाब अली खान के साथ शोज़ीब, जाबाज़, फराज़, रामप्रीत, प्रेमपाल, रोशन, कन्हैया आदि कार्यकर्ता भी सेवा में जुटे रहे।