Breaking News

बदायूँ/बिसौली-: विधिक बांट माप विभाग के निरीक्षक के नेतृत्व में छापामार अभियान चलाया, डेढ़ दर्जन से अधिक व्यापारियों के किए चालान।

(उत्तरप्रदेश) बदायूँ बिसौली। विधिक बांट माप विभाग के निरीक्षक ओम प्रकाश के नेतृत्व में छापामार अभियान चलाकर डेढ़ दर्जन से अधिक व्यापारियों के चालान किए हैं। निरीक्षण के दौरान कमियां पाए जाने पर विधिक माप विज्ञान अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है। इसमें दो हजार से लेकर दस हजार रुपए तक का जुर्माना और 6 माह तक सजा का या दोनों का प्राविधान है।

निरीक्षक विधिक माप विज्ञान ओम प्रकाश ने बताया कि क्षेत्र में धर्म कांटों, किराना व्यापारियों, पेंट पुट्टी विक्रेताओं, मिठाई विक्रेताओं, फल, सब्जी विक्रेताओं के साथ-साथ मीट विक्रेताओं की दुकानों पर छापे मारे गए अनियमितता पाए जाने पर जिनके चालान किए गए हैं। क्षेत्र में चल रहे धर्मकाटों श्री बालाजी धर्मकांटा, जय अंबे कंप्यूटराइज्ड धर्मकांटा, लक्ष्मी इलेक्ट्रॉनिक्स धर्मकांटा, कादरी धर्मकांटा फैजगंज बेहटा एवं रामा पल्सेज ओरछी आदि धर्मकांटो की जांच की गई जो मानक के अनुरूप पाए गए। मैं. मिश्रा मिष्ठान भंडार, राजा स्वीट, साबिर मिठाई विक्रेता बगरैन, पप्पू अंसारी मिठाई विक्रेता बगरैन की दुकानों पर घटतोली पाई गई। वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में आटा चक्कियों पर बिना मोहर उपकरण पाए जाने पर चालान किए गए।

 

रिपोर्ट-: आईएम खान।

Spread the love

About Rashtriya News Today

Check Also

शाहजहांपुर: जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने कई प्राथमिक विद्यालयों का किया औचक निरीक्षण, शिक्षण गुणवत्ता को लेकर दिए दिशा-निर्देश।

शाहजहांपुर: जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने कई प्राथमिक विद्यालयों का किया औचक निरीक्षण, शिक्षण गुणवत्ता …

error: Content is protected !!