उत्तर प्रदेश, बदायूं-: कादरचौक थाना क्षेत्र के ककोड़ा गांव के मझरा जिंसीनगला में अचानक आग की चिंगारी से आग लगने से गैस सिलेंडर फटा। घर में गैस सिलेंडर फटने से लगी भीषण आग। 5 साल के सुमित और 6 साल के दीपक की हुई जलकर मौत। ग्रामीणों की सूचना पर पहुँची दमकल की टीम ने आग पर काबू पाया। आग से घर का सामना भी जलकर हुआ राख। पुलिस ने दोनों बच्चों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा।
बाइट – रामसिंह एक बच्चे का ताऊ,एक बच्चे का मामा।
डेस्क- राष्ट्रीय न्यूज टुडे।