Breaking News

बदायूं-: स्पोर्ट्स स्टेडियम में हुआ प्रांतीय रक्षक दल का 76वां स्थापना दिवस समारोह का आयोजन।

उत्तर प्रदेश, बदायूं-: युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल विभाग जनपद बदायूं के तत्वाधान में प्रांतीय रक्षक दल का 76वां स्थापना दिवस समारोह का आयोजन स्पोर्ट्स स्टेडियम बहेड़ी(बदायूँ) के प्रांगण में किया गया। जिसमें पीआरडी जवानों के परेड का मान प्रणाम मुख्य अतिथि बदायूं जिले के मुख्य विकास अधिकारी श्री केशव कुमार द्वारा ग्रहण किया गया। मुख्य अतिथि द्वारा पीआरडी जवानों का टर्न आउट एवं परेड का अनुशासन उत्तम दर्जे का बताया। मुख्य अतिथि द्वारा पीआरडी जवानों को पुरस्कार एवम प्रमाण पत्र तथा भविष्य में पीआरडी जवानों की ड्यूटियां बढ़ाने हेतु मुख्यालय से पत्राचार करने का भी आश्वासन दिया गया।

परेड का नेतृत्व मुख्य परेड कमांडर श्री विकास नारायण शर्मा बीओ पीआरडी-जगत तथा प्रथम स्थान प्राप्त टोली का नेतृत्व श्री अनुज कुमार बीओ पी आर डी सहसवान द्वितीय स्थान श्री विशाल पाल बी ओ पीआरडी बिसौली की टोली ने तथा तृतीय स्थान महिला टोली जिनके कमांडर श्री नरेंद्र कुमार बीओपीआरडी दातागंज को मिला।

पीआरडी जवानों की रस्साकस्सी प्रतियोगिता में टोली नंबर एक प्रथम तथा टोली नंबर 2 उपविजेता एवम वॉलीवाल प्रतियोगिता में टोली नंबर 2 विजयी रही।माइक का संचालन श्री आर एम सक्सेना द्वारा किया गया। कार्यक्रम के प्रभारी श्री रनजीत सिंह बीओ पीआरडी इस्लामनगर सहायक प्रभारी श्री कांति प्रसाद बीओ पीआरडी म्याऊं रहे। संपूर्ण कार्यक्रम जिला युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल अधिकारी बदायूं श्री हरिप्रेम की देखरेख में संपन्न हुआ। इस अवसर पर क्रीड़ा अधिकारी बदायूँ श्री अमित रिछारिया भी उपस्थित रहे।

डेस्क- राष्ट्रीय न्यूज टूडे।

Spread the love

About Rashtriya News Today

Check Also

नगरपालिका परिषद बलरामपुर में बाल कल्याण एवं संरक्षण समिति की बैठक सम्पन्न।

नगरपालिका परिषद बलरामपुर में बाल कल्याण एवं संरक्षण समिति की बैठक सम्पन्न। वार्ड स्तर पर …

error: Content is protected !!