Breaking News

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में पत्रकार स्थायी समिति की बैठक सम्पन्न।

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में पत्रकार स्थायी समिति की बैठक सम्पन्न।

मुबारक अली, संवाददाता

शाहजहांपुर। जिला स्तरीय पत्रकार स्थायी समिति की बैठक मंगलवार को जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी, अपर जिलाधिकारी प्रशासन रजनीश मिश्र, एसपी सिटी देवेंद्र कुमार तथा समिति के सदस्य पत्रकारगण मौजूद रहे।

बैठक में पत्रकारों ने अपनी समस्याएं और सुझाव प्रमुखता से रखे। अवैध ‘प्रेस’ लिखे वाहनों के दुरुपयोग पर चिंता जताई गई। जिलाधिकारी ने ऐसे वाहनों की सघन जांच के निर्देश दिए। पत्रकारों को सरकारी व्हाट्सएप ग्रुप में शामिल करने से पहले पहचान पत्र सत्यापन पर भी सहमति बनी।

चुनाव व बड़े आयोजनों में प्रेस कार्ड के बिना प्रवेश की समस्या, चिकित्सा सुविधा में प्राथमिकता, तथा पत्रकारों पर एफआईआर से पहले सीओ स्तर से जांच जैसे सुझावों पर भी चर्चा हुई।

प्राइम न्यूज़ के रिपोर्टर कमल सिंह को सुरक्षा मुहैया कराने की मांग भी बैठक में उठाई गई।

समापन पर जिलाधिकारी ने सभी कार्यालयों एवं जनप्रतिनिधियों को मान्यता प्राप्त पत्रकारों की सूची भेजने तथा प्रशासन की योजनाओं के प्रचार-प्रसार में पत्रकारों के सहयोग की अपेक्षा जताई।

Spread the love

About Rashtriya News Today

Check Also

लिपिक से मारपीट के विरोध में कर्मचारियों ने दी कार्य बहिष्कार की चेतावनी।

लिपिक से मारपीट के विरोध में कर्मचारियों ने दी कार्य बहिष्कार की चेतावनी। मुख्य चिकित्सा …

error: Content is protected !!