Breaking News

नगरपालिका परिषद बलरामपुर में बाल कल्याण एवं संरक्षण समिति की बैठक सम्पन्न।

नगरपालिका परिषद बलरामपुर में बाल कल्याण एवं संरक्षण समिति की बैठक सम्पन्न।

वार्ड स्तर पर बच्चों की सुरक्षा, शिक्षा व स्वास्थ्य पर दिया गया विशेष जोर।

गुलाम नबी कुरैशी, संवाददाता 

बलरामपुर। नगरपालिका परिषद के सभागार में मिशन वात्सल्य योजनान्तर्गत गठित वार्ड बाल कल्याण एवं संरक्षण समिति की महत्वपूर्ण बैठक सम्पन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता अध्यक्ष प्रतिनिधि डीपी सिंह बैस ने की।

बैठक में महिला कल्याण विभाग, उत्तर प्रदेश से प्रदीप जायसवाल एवं सुनील पासवान ने विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी। सभासदगण एवं कर्मचारियों से योजनाओं की क्रियान्विति और समस्याओं पर चर्चा की गई।

डीपी सिंह बैस ने निर्देश दिया कि सभी वार्डों से जुड़े सभासदों एवं विभागीय अधिकारियों के लिए व्हाट्सएप ग्रुप बनाया जाए, जिसमें योजनाओं की जानकारी साझा की जाए और शिकायतों का त्वरित निस्तारण सुनिश्चित किया जाए।

बैठक में बच्चों के सुरक्षा, शिक्षा, स्वास्थ्य, टीकाकरण, बालश्रम, पलायन, ट्रैफिकिंग, बाल यौन शोषण जैसे विषयों पर गंभीरता से चर्चा हुई। अधिकारियों ने निर्देशित किया कि यदि कोई बच्चा किसी भी प्रकार की क्रूरता का शिकार होता है, तो तुरंत चाइल्ड हेल्पलाइन 1098, डायल 112, बाल कल्याण समिति अथवा पुलिस को सूचित किया जाए।

बैठक में मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना, मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, स्पॉन्सरशिप योजना तथा गुणवत्ता युक्त पोषण वितरण जैसे विषयों पर भी विस्तार से चर्चा हुई। विशेष रूप से उन बच्चों की पहचान पर जोर दिया गया जो आर्थिक तंगी के कारण शिक्षा से वंचित हैं या जिनके माता-पिता नहीं रहे।

बैठक में सभासद विनोद गिरी, मोहम्मद कुमार रिंकू, रीना, राजेश कुमार कश्यप, इरफान खान, आशुतोष कुमार, जावेद, अजय कुमार पांडे, मनीष कुमार श्रीवास्तव एवं अतीक अहमद सहित कई गणमान्य उपस्थित रहे।

Spread the love

About Rashtriya News Today

Check Also

लिपिक से मारपीट के विरोध में कर्मचारियों ने दी कार्य बहिष्कार की चेतावनी।

लिपिक से मारपीट के विरोध में कर्मचारियों ने दी कार्य बहिष्कार की चेतावनी। मुख्य चिकित्सा …

error: Content is protected !!