Breaking News

चंदौली/सैयदराजा-: दुर्गा/शीतला मंदिर पर शक्ति वाटिका स्थापित।

उत्तर प्रदेश, चंदौली/सैयदराजा-: वन विभाग सैयदराजा द्वारा बगही कुम्भापुर में शुक्रवार को तालाब पर स्थित मां दुर्गा/शीतला मंदिर पर शक्ति वाटिका स्थापित की गई। जिसमें पांच पौधों का रोपण किया गया। इस अवसर पर छविनाथ त्रिपाठी क्षेत्रीय वन अधिकारी ने कहा कि इस पौध रोपण से मानव जीवन में विशेष योगदान मिलता है। क्यों कि पेड़ पौधों से मनुष्य को आक्सीजन के साथ साथ पर्यावरण को शुद्ध रखने में सहयोगी सिध्द होगा ।जो मानव जीवन में विशेष महत्व है।वृक्षों की रक्षा करना एक पुत्र के बराबर होता है। इसलिए हर परिवार के हर सदस्य को पौध रोपण कर उसे संरक्षित रखने के लिए महत्वपूर्ण बताया । इस मौके पर रवि कुमार सिंह क्षेत्रीय वन अधिकारी, मनोज कुमार श्रीवास्तव ,दिलीप कुमार, पुनीत कुमार ,वन दरोगा व अन्य वन कर्मी उपस्थित रहे।

रिपोर्ट- घूरेलाल कन्नौजिया चन्दौली।

Spread the love

About Rashtriya News Today

Check Also

नगरपालिका परिषद बलरामपुर में बाल कल्याण एवं संरक्षण समिति की बैठक सम्पन्न।

नगरपालिका परिषद बलरामपुर में बाल कल्याण एवं संरक्षण समिति की बैठक सम्पन्न। वार्ड स्तर पर …

error: Content is protected !!