Breaking News

सहसवान-: नगर के मोहल्ला कटरा शहबाजपुर से चोरी ट्रांसफार्मर करीब एक सप्ताह बाद भी नहीं बदला गया, आक्रोशित मोहल्ले वासियों ने विद्युत खंड कार्यालय पर नारेबाजी करते हुए किया प्रदर्शन।

उत्तर प्रदेश, बदायूं/सहसवान-: जैसे-जैसे गर्मियों का सीजन नजदीक आ रहा है। विद्युत विभाग ने अपने तेवर दिखाना शुरू कर दिए हैं। विगत दिनों नगर के मोहल्ला कटरा शहबाजपुर को विद्युत सप्लाई देने वाले ट्रांसफार्मर को 23 मार्च की रात्रि में बेखौफ चोर चोरी कर ले गए थे। जिसके चलते करीब एक सप्ताह से मोहल्ले की विद्युत सप्लाई ठप पड़ी हुई है।

विद्युत विभाग ने चोरी हुए ट्रांसफार्मर की जगह नया ट्रांसफार्मर को लगाने की जहमत नहीं उठाई है। जिस कारण मोहल्ले वासियों को विद्युत सप्लाई नहीं मिल पा रही है। मोहल्ले वासियों के घरों की बत्ती गुल हो जाने से घरों में अंधेरा छाया हुआ है और पेयजल संकट भी आकर खड़ा हो गया है। विद्युत सप्लाई न मिलने से आक्रोशित महिलाएं और मोहल्ले वासी विद्युत उपखंड कार्यालय पहुंचे और विद्युत विभाग के खिलाफ नारेबाजी करते हुए जमकर प्रदर्शन किया और जल्द से जल्द नया ट्रांसफार्मर लगवाने की मांग की है।

 

डेस्क- राष्ट्रीय न्यूज टुडे।

Spread the love

About Rashtriya News Today

Check Also

नगरपालिका परिषद बलरामपुर में बाल कल्याण एवं संरक्षण समिति की बैठक सम्पन्न।

नगरपालिका परिषद बलरामपुर में बाल कल्याण एवं संरक्षण समिति की बैठक सम्पन्न। वार्ड स्तर पर …

error: Content is protected !!