Breaking News

चन्दौली-: लोको अस्पताल मुगलसराय के पूर्व वरिष्ठ कार्यालय अधीक्षक की ट्रेन से कटकर मौत।

उत्तर प्रदेश, चन्दौली-: मुगलसराय लोको अस्पताल के सेवानिवृत वरिष्ठ कार्यालय अधीक्षक की में ट्रेन से कटकर मौत हो गई। घटना से परिजन सदमे में हैं। वहीं जानकारी होने के बाद उनके साथ काम कर चुके अधिकारियों और कर्मचारियों में शोक की लहर दौड़ गई।

बिहार के खरखुरा गया निवासी बीरेंद्र कुमार 63 वर्ष मुगलसराय लोको अस्पताल से वरिष्ठ कार्यालय अधीक्षक के पद से रिटायर हुए थे। वह परिवार के साथ गया में रहते थे। रेलवे ट्रैक पर उनका क्षत विक्षत शव मिला। लोगों ने बताया कि किसी ट्रेन की चपेट में आने से उनकी मौत हुई है। घटना से परिजनों में कोहराम मच गया। वहीं मुगलसराय लोको अस्पताल में उनके काम साथ काम कर चुके अधिकारी और कर्मचारियों भी घटना से मर्माहत हैं।

रिपोर्ट- घूरेलाल कन्नौजिया चन्दौली।

Spread the love

Check Also

पत्नी से विवाद के बाद युवक ने लगाई फांसी, मौत से गांव में पसरा मातम।

पत्नी से विवाद के बाद युवक ने लगाई फांसी, मौत से गांव में पसरा मातम। …

error: Content is protected !!