Breaking News

बदायूं/सहसवान-: सहसवान कोतवाली में तैनात सिपाही पर ग्रामीणों ने लगाए गंभीर आरोप।

उत्तर प्रदेश, बदायूं/सहसवान-: ग्रामीणों का कहना है कि गांव के किनारे एक पीपल का पेड़ था जहां ग्रामीण पूजा पाठ करते थे आज उस पेड़ को कुछ लकड़ी माफिया काट रहे थे इसी को लेकर ग्रामीण वहां पहुंच गए और ग्रामीणों ने लकड़ी काटने वाले युवकों को और ट्रैक्टर ट्राली लकड़ी भरी हुई पकड़ ली ग्रामीणों ने इसकी सूचना 112 को दी।

जहां सूचना मिलने पर हल्के पर तैनात सिपाही अंकित राणा भी पहुंच गया और कहने लगा कि मैं इस ट्रैक्टर और लकड़ी को थाने ले जा रहा हूं ग्रामीण इस बात पर सहमत हो गए और वहां से अंकित राणा ट्रैक्टर पर बैठकर थाने की ओर ले आया और जिसकी ग्रामीणों ने वीडियो भी बना ली है जब ग्रामीण थाने पहुंचे तो अंकित राणा सिपाही बोला कि वह ट्रैक्टर ड्राइवर ट्रैक्टर को लेकर भाग गया और मुझे भी ट्रैक्टर से धक्का मार कर गिर गया ग्रामीणों का कहना है कि सिपाही ने आर्थिक साठ गांठकर कर ट्रैक्टर को भगा दिया।

ग्रामीणों ने सीओ सहसवान को लिखित प्रार्थना पत्र देकर लकड़ी काटने वाले ठेकेदार और ट्रैक्टर ट्राली और सिपाही अंकित राणा पर कार्रवाई करने की मांग की है।

प्रार्थना पत्र की कॉपी।

बाइट- सोनू, ग्रामीण।

बाइट- राहुल, ग्रामीण।

 

डेस्क- राष्ट्रीय न्यूज टुडे।

Spread the love

About Rashtriya News Today

Check Also

नगरपालिका परिषद बलरामपुर में बाल कल्याण एवं संरक्षण समिति की बैठक सम्पन्न।

नगरपालिका परिषद बलरामपुर में बाल कल्याण एवं संरक्षण समिति की बैठक सम्पन्न। वार्ड स्तर पर …

error: Content is protected !!