Breaking News

चन्दौली/सकलडीहा-: पारिवारिक कलह में महिला ने फाँसी लगाकर दी जान।

पोस्टमार्टम हाउस पर जुटे परिजन।

उत्तर प्रदेश, चन्दौली/सकलडीहा-: कोतवाली क्षेत्र के दिनदासपुर गांव में एक महिला ने संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया।सूचना पर पहुची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया।महिला की मौत से परिवार में कोहराम मच गया।

दिनदासपुर गांव निवासी नक्छेद चौहान के चार पुत्र मिट्ठू,सिट्ठु,सित्तू और मिथलेश है।सबसे छोटे मिथिलेश की शादी मिर्जापुर के अदलहाट थाना के कौड़िया गांव में बहादुर की पुत्री नंदिनी चौहान से वर्ष 2017 में हुई थी।मिथिलेश चौहान गुड़गांव हरियाणा में किसी कंपनी में काम करता है।सोमवार की देर रात नंदिनी (30)ने रोशनदान में गमछा का फंदा बनाकर फाँसी लगा ली।कमरे से किसी तरह का आहट नही मिलने पर परिवार के अन्य सदस्य पहुचे तो वह फांसी पर लटकी थी।उसे उतारकर लोग सर सुंदरलाल चिकित्सालय वाराणसी ले गए।जहा डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।वही सूचना मिलते ही पुलिस भी पहुच गई और शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया।वही मृतका के जेठ मिठ्ठू को गिरफ्तार कर लिया।मृतका नंदिनी के एक पुत्र आर्यन (4)और एक पुत्री परी (2) है।कोतवाल हरिनारायण पटेल ने बताया कि पारिवारिक कलह से महिला ने फांसी लगाई है।मामले की जांच की जा रही है।

रिपोर्ट- घूरेलाल कन्नौजिया चन्दौली।

Spread the love

Check Also

बहेड़ी में श्रीमद् भागवत कथा का प्रथम दिवस सम्पन्न।

बहेड़ी में श्रीमद् भागवत कथा का प्रथम दिवस सम्पन्न। मोहम्मद वसीम, संवाददाता  बरेली। बहेड़ी कस्बे …

error: Content is protected !!