Breaking News

चन्दौली डीडीयू नगर-: यात्रियों की सुविधा के लिए चलता फिरता टिकट काउंटर आरंभ, पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर मुगलसराय जंक्शन।

उत्तर प्रदेश, चन्दौली डीडीयू नगर। स्थानीय रेल मंडल में टिकटिंग व्यवस्था में विस्तार किया गया है। डीडीयू और गया स्टेशन पर नई ‘मोबाइल यूटीएस’ सुविधा की शुरुआत की गई है। इसके माध्यम से स्टेशन पर यात्री मोबाइल यूटीएस मशीन के साथ तैनात रेलकर्मी से चलते-फिरते आसानी से टिकट प्राप्त कर सकते हैं।

इसके अलावा स्टेशनों पर परंपरागत टिकट काउंटर, एटीवीएम के साथ-साथ यूटीएस मोबाइल ऐप से टिकट की सुविधा पहले से मौजूद है।

स्टेशन पर पैसेंजर एरिया में मौजूद रेलकर्मी यात्री के मांगने पर हैंडहेल्ड डिवाइस से टिकट बनाकर अपने कंधे पर लेकर चल रहे कनेक्टेड पोर्टेबल प्रिंटर से वहीं अनारक्षित टिकट प्रिंट कर तुरंत यात्री को उपलब्ध करा देगा। इससे टिकट खरीदने में सुविधा के साथ यात्रियों के समय की काफी बचत होगी। विशेषकर तकनीकी दक्षता में कमी वाले यात्रियों को परंपरागत अनारक्षित टिकट काउंटर पर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

रिपोर्ट- घूरेलाल कन्नौजिया, चन्दौली।

Spread the love

About Rashtriya News Today

Check Also

नगरपालिका परिषद बलरामपुर में बाल कल्याण एवं संरक्षण समिति की बैठक सम्पन्न।

नगरपालिका परिषद बलरामपुर में बाल कल्याण एवं संरक्षण समिति की बैठक सम्पन्न। वार्ड स्तर पर …

error: Content is protected !!