Breaking News

बदायूं/सहसवान-: नवीन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खण्डुवा प्रसव सेवा का चिकित्सा अधीक्षक ने फीता काटकर किया उद्घाटन।

उत्तर प्रदेश, बदायूं/सहसवान-: जिलाधिकारी व मुख्य चिकित्सा अधिकारी के आदेश के अनुपालनार्थ सोमवार को चिकित्सा अधीक्षक डाक्टर प्रशान्त त्यागी की उपस्थिति में ग्राम प्रधान खण्डुवा जितेन्द्र यादव के द्वारा नवीन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खण्डुवा पर प्रसव सेवा का फीता काटकर उद्घाटन किया गया। प्रसव सेवा ए एन एम सुश्री रीना पाल द्वारा सम्पादित किया जाएगा।

इस दौरान गुलशन, सैय्यद अशफाक अली,कृष्ण वल्लभ चतुर्वेदी,देश दीपक शंखधार, अरविंद पाठक, वीर गौतम,सलीम, प्रमोद के साथ साथ खण्डुवा की समस्त आशा व सन्त गरीब दास आदि गणमान्य मौजूद रहे।

डेस्क- राष्ट्रीय न्यूज टुडे।

 

Spread the love

About Rashtriya News Today

Check Also

लिपिक से मारपीट के विरोध में कर्मचारियों ने दी कार्य बहिष्कार की चेतावनी।

लिपिक से मारपीट के विरोध में कर्मचारियों ने दी कार्य बहिष्कार की चेतावनी। मुख्य चिकित्सा …

error: Content is protected !!