Breaking News

बदायूँ-: ए०एस० एफ० ग्रुप हेल्थ केयर के संस्थापक ने भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष से की मुलाकत।

(उत्तरप्रदेश) बदायूँ-: ए०एस० एफ० ग्रुप हेल्थ केयर अलीगढ़ के संस्थापक मौलाना अफरोज खान राजपूत ने उत्तर प्रदेश भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष कुंवर बासित अली से बीजेपी कार्यालय लखनऊ में मुलाकात की। वार्तालाप में उत्तर प्रदेश में रह रहे भट्टी राजपूतों की समस्याओं से अवगत कराया और अपने यूनानी प्रोडक्टों के बारे में बताया तो उन्होंने आश्वासन दिया कि वह उनकी हर संभव मदद करेंगे।

मौलाना ने कुंबर बासित अली की तारीफ करते हुए कहा के कि उनका अखलाक बहुत ही अच्छा लगा पहले ही मुलाकात में उन्होंने मेरा दिल जीत लिया। मौलाना ने बताया के मैंने कुंवर बासित अली को अलीगढ़ और जनपद बदायूं के कस्बा ककराला में आने की दावत दी। उन्होंने कहा कि अभी मैं बहुत व्यस्त चल रहा हूं क्योंकि इस समय भाजपा का सदस्यता अभियान चल रहा है मैं आपकी दावत कबूल करता हूं समय मिलने पर जरूर आऊंगा।

रिपोर्ट-: इन्तज़ार हुसैन।

Spread the love

Check Also

रौना गांव में डेढ़ साल से नहीं है सफाईकर्मी, गंदगी और बीमारियों का खतरा बढ़ा।

रौना गांव में डेढ़ साल से नहीं है सफाईकर्मी, गंदगी और बीमारियों का खतरा बढ़ा। …

error: Content is protected !!