Breaking News

बदायूँ/बिसौली-:गणपति पूजन की मची धूम,जगह-जगह पंडाल लगाए गए,रोज गणेश पूजन कार्यक्रमों में भक्तों की भीड़ जुट रही है।

(उत्तरप्रदेश) बदायूँ/बिसौली-: नगर में गणपति पूजन की धूम मची हुई है। जगह-जगह पंडाल लगाए गए हैं। जहां रोज गणेश पूजन कार्यक्रमों में भक्तों की भीड़ जुट रही है।

 

इन पंडालों में सांस्कृतिक और धार्मिक कार्यक्रमों की भी प्रस्तुति दी जा रही है। महिलाओं ने भजन कीर्तन कर प्रभु का गुणगान किया। नगर की श्री मनोकामना मंदिर में गणपति महोत्सव के अवसर पर विधिवत पूजा अर्चना की गई। इसके बाद मंदिर में भजन कीर्तन कर श्री गणेश का गुणगान किया गया। इस अवसर पर डा. गुंजन वार्ष्णेय, राजेंद्र मिश्रा, सतपाल यादव, मुकेश यादव, दिनेश यादव, धर्मपाल मौर्य, मनोज सक्सेना, चुनमुन शर्मा, जितेंद्र गुप्ता, गौरव गुप्ता, मटरू लाल शर्मा, कृपा सिंधु, विश्व बंधु, वीना, तपेश्वरी, अनीता, रामवती, रजनी, शोभना, रामकिशोर, राजाराम आदि मौजूद रहे।

रिपोर्ट-आईएम खान

 

Spread the love

Check Also

रौना गांव में डेढ़ साल से नहीं है सफाईकर्मी, गंदगी और बीमारियों का खतरा बढ़ा।

रौना गांव में डेढ़ साल से नहीं है सफाईकर्मी, गंदगी और बीमारियों का खतरा बढ़ा। …

error: Content is protected !!