Breaking News

लखीमपुर खीरी-: 24 घंटे में दो लूट करने वाला गैंग गिरफ्तार। लखीमपुर में बाइक-स्कूटी से ओवरटेक कर देते थे अंजाम, 10 बदमाश पकड़े गए, सामान बरामद।

24 घंटे में दो लूट करने वाला गैंग गिरफ्तार।

लखीमपुर में बाइक-स्कूटी से ओवरटेक कर देते थे अंजाम, 10 बदमाश पकड़े गए, सामान बरामद।

उत्तर प्रदेश, लखीमपुर खीरी-: लखीमपुर खीरी पुलिस ने बाइक और स्कूटी से ओवरटेक कर लूटपाट करने वाले 10 बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों ने सदर कोतवाली क्षेत्र में 24 घंटे के भीतर दो वारदात की थी। पहली वारदात 12 जून की रात ढाई बजे हुई। दो बाइक और एक स्कूटी पर सवार बदमाशों ने हरिद्वार से लौट रहे सीतापुर निवासी अजय कुमार और उनके दोस्त दीपक को धोबहा गांव के पास रोका। बदमाशों ने दोनों की पिटाई कर मोबाइल, बैग, आधार कार्ड और 8500 रुपये लूट लिए। दूसरी वारदात अगले दिन दोपहर एक बजे थाना नीमगांव के मुकरहटा गांव में हुई। बदमाशों ने रफीक की बाइक रोककर नकदी, मोबाइल और पर्स लूट लिया।

पुलिस ने बाइक और स्कूटी के नंबरों के आधार पर मामला दर्ज किया। सीओ सिटी रमेश कुमार तिवारी के नेतृत्व में पुलिस ने रविवार को सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए आरोपियों में विशाल गौतम, विवेक वाल्मीकि, दीपक गौतम, अतुल शुक्ला, रवि, शैलेश कुमार, कुबेर वर्मा, राजा उर्फ सचित्र सिंह, अर्जित वर्मा और शेखर शामिल हैं। पुलिस ने इनके पास से लूटा गया सामान, 5000 रुपये नकद, दो बाइक और एक स्कूटी बरामद की। चोरी की धारा को डकैती में बदलकर सभी आरोपियों का चालान कर दिया गया है।

रिपोर्ट- मोहम्मद असलम, संवाददाता, राष्ट्रीय न्यूज टुडे, लखीमपुर खीरी।

Spread the love

About Rashtriya News Today

Check Also

नगरपालिका परिषद बलरामपुर में बाल कल्याण एवं संरक्षण समिति की बैठक सम्पन्न।

नगरपालिका परिषद बलरामपुर में बाल कल्याण एवं संरक्षण समिति की बैठक सम्पन्न। वार्ड स्तर पर …

error: Content is protected !!