Breaking News

बदायूं-: बदायूं में एक चौंकाने वाला मामला आया सामने, रिश्तों की मर्यादा कलंकित करते हुए समधी-समधन हुए फरार।

उत्तर प्रदेश, बदायूं-: ज़िले से अजीबोगरीब हैरतअंगेज़ मामला सामने आया है। यहां पर प्यार को पाने के लिए एक बार फिर रिश्तों को कलंकित कर दिया। यहां पर एक महिला को अपनी बेटी के ससुर से प्यार हो गया। दोनों में प्यार इतना बढ़ गया कि दोनों ने एक-दूसरे के साथ रहने का फैसला कर लिया और एक दूसरे का दामन थाम लिया। उनके प्यार में परिवार वाले बाधा न बने, इसलिए समधी-समधन दोनों घर से फरार हो गए।

यूपी के बदायूं में अलीगढ़ जैसा मामला सामने आया है फर्क सिर्फ इतना है कि अलीगढ़ में सास दामाद के साथ फरार हो गई थी और बदायूं में समधन अपने समधी के साथ।बेटी की शादी के महज़ तीन साल बाद,एक महिला अपनी बेटी के ससुर के साथ फरार हो गई और साथ रहने का फैसला कर लिया। अपने समधी को बुलाने के बाद समधन अपने समधी के साथ फरार हो गई। महिला के चार बच्चे हैं जिसमें एक लड़की की शादी 2022 में हो गई थी,उसी के ससुर के साथ महिला ने जीवन बिताने का फैसला कर लिया।महिला का पति ट्रक ड्राइवर है उसने बताया कि वह लंबे रूट पर ट्रक चालने का काम करता है,मेरी पत्नी को मैं समय पर पैसे भी भेजता रहता था,मेरी पीठ पीछे मेरी पत्नी मेरी बेटी के ससुर(मेरे समधी) को बुलाती थी और रंगरलियां मनाती थी,अभी उसने अपने समधी को बुलाया और उसके साथ फरार हो गई।वह घर में रखा सारा माल जेवर और रुपये भी साथ ले कर फरार हो गई ।

बाइट – महिला का पति

बाइट – महिला का बेटा

बाइट- पड़ोसी

बाइट – पड़ोसी

बाइट – के के तिवारी (सीओ दातागंज)

तहरीर की कॉपी।

 

डेस्क- राष्ट्रीय न्यूज टुडे।

Spread the love

Check Also

रौना गांव में डेढ़ साल से नहीं है सफाईकर्मी, गंदगी और बीमारियों का खतरा बढ़ा।

रौना गांव में डेढ़ साल से नहीं है सफाईकर्मी, गंदगी और बीमारियों का खतरा बढ़ा। …

error: Content is protected !!