Breaking News

चंंन्दौली/इलिया-: गान्धी पार्क चकिया मे नगर पंचायत के खिलाफ 26 दिन भी चला धरना।

उत्तर प्रदेश, चंंन्दौली/इलिया-: गांधी पार्क चकिया मे 26 दिन भी चला धरना धरना पर बैठे लोगों ने नगरवासियो को पानी दो तब पैसा लो बिना कनेक्शन के पैसा लेना बन्द करो मनमाना गृहकर लेना बंद करो के साथ छब्बीसवे दिन भी धरना जारी रहा साथ ही अम्बेडकर भारत रत्न जी का जन्म दिन उन्हे माल्यार्पण करके मनाया गया जन सन्घर्ष समिति के लालचन्द एडवोकेट रामचन्दर दादा बिनोद गणित बशिस्ट मौर्या शम्भूनाथ राजेन्द यादव रामनिवास पान्डे बदरूदव्जा परमानन्द लालमनी देवी लीलावती देवी ललावती अमीना बेगम वाची देवी सामा देवी मन्जू देवी आदि रहे और आन्दीलन को तेज करने तथा सम्विधान का शपथ लिया।

रिपोर्ट- घूरेलाल कन्नौजिया चन्दौली।

Spread the love

About Rashtriya News Today

Check Also

नगरपालिका परिषद बलरामपुर में बाल कल्याण एवं संरक्षण समिति की बैठक सम्पन्न।

नगरपालिका परिषद बलरामपुर में बाल कल्याण एवं संरक्षण समिति की बैठक सम्पन्न। वार्ड स्तर पर …

error: Content is protected !!