Breaking News

उन्नाव-: हल्दी मेंहदी कार्यक्रम संपन्न, प्रियंका शुक्ला ने किया महिलाओ को सजाने का प्रबंधन।

विधायक पंकज गुप्ता द्वारा अनाथ युवतियों के विवाह की उठायी जा रही जिम्मेदारी।

उत्तर प्रदेश, उन्नाव-: सदर विधायक पंकज गुप्ता द्वारा विधानसभा क्षेत्र के जिन कन्याओ के सिर से माता-पिता का साया उठ गया है उनके कन्यादान कार्यक्रम के क्रम में विधि विधान से हल्दी मेंहदी कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। सदर विधायक की धर्मपत्नी रश्मि गुप्ता डायरेक्टर पैक्स पेड ने माता की भूमिका में 05 कन्याओ की अंजुलि में सिंधौरा भरने की रश्म पूरा करते हुये उन्हे मंडप चेयर तक पहुंचाया जहां मशीनो से पुष्पवर्षा कर कन्याओ का स्वागत किया गया इसके बाद विधि विधान से हल्दी व मेंहदी की रश्मे पूरी की गयी भव्य सजे पंडाल के बीच सदर विधायक पंकज गुप्ता द्वारा सपरिवार हल्दी मेंहदी की रश्में पूरी की गयी।

सदर विधायक पंकज गुप्ता ने कहा कि हमें आत्मिक सुख की अनुभूति हो रही है 12 अप्रैल को सुबह 10 बजे बड़े हनुमान मन्दिर से शोभा यात्रा निकलेगी जो रामलीला मैदान में समापन होगा फिर 02 बजे से रामलीला मैदान में मातृपूजन कार्यक्रम सम्पन्न होगा फिर रात्रि में रामलीला में बाला जी का भव्य जागरण होगा 13 मार्च को शुभ विवाह के कार्यक्रम सम्पन्न होगे। इस मौके पर महिलाओ को सजाने का प्रबन्धन कवियत्री प्रियंका शुक्ला ने किया।

कार्यक्रम में प्रमुख रुप से जिलाध्यक्ष अनुराग अवस्थी, राष्टीय परिषद सदस्य आनन्द अवस्थी, बिछिया ब्लाक प्रमुख नीरज गुप्ता, प्रखर गुप्ता, अंजू गुप्ता, पवन सिंह, प्रदीप सिंह, जी0एस0 भदौरिया, सुशील तिवारी, सुशील दीक्षित, संजीव गुप्ता, राधेश्याम शुक्ला, अमित मिश्रा, दिनेश गुप्ता, सुभाष गुप्ता, राजा गुप्ता, सुभाष भारती, गोपाल अवस्थी, राधा मिश्रा, संजय तिवारी, धर्मवीर, साधना दीक्षित, संतोष पाल, विवेक मिश्रा, दिनेश चौरसिया, अभिषेक गुप्ता, अभय प्रताप, नवीन सिन्हा, शंकर श्रीवास्तव आदि लोग मौजूद रहे।

उन्नाव से सनोज कुमार।

 

Spread the love

About Rashtriya News Today

Check Also

चन्दौली/चहनियां-: विद्यालय चलो अभियान के तहत निकाली गई जागरूकता रैली।

विद्यालय चलो अभियान के तहत निकाली गई जागरूकता रैली। उत्तर प्रदेश, चन्दौली/चहनियां-: कंपोजिट विद्यालय रामगढ़ …

error: Content is protected !!