Breaking News

उन्नाव-: मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में पी एम सूर्य घर बिजली योजना की बैठक का हुआ आयोजन।

उत्तर प्रदेश, उन्नाव-: मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में पी एम सूर्य घर बिजली योजना की बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें अधिशासी अभियंता उन्नाव, गोकुल बाबा,पूर्व,हसनगंज, बांगरमऊ अल डी एम, रीजनल मैनेजर, सुपरवाइजर बैंक ऑफ इंडिया एवम जनपद 17इंपैनल वेंडर द्वारा प्रतिभाग करते हुए लोन एवं नेट बिलिंग, नेट मीटर आदि की समस्या को रखा गया।

जिन्हें मुख्य विकास अधिकारी महोदय द्वारा संबंधित को निर्देशित किया गया पोर्टल से संबंधित समस्याओं के लिए पी ओ नेडा को लिखित माध्यम उपलब्ध कराते हुए उच्च स्तर समाधान कराने के निर्देश दिए गए।

 

रिपोर्ट- सनोज कुमार, उन्नाव।

Spread the love

About Rashtriya News Today

Check Also

लखीमपुर खीरी-: क्या बाढ़ से पहले ही डूब जाएंगी उम्मीदें: रेहान खान बोले मानसून दरवाजे पर है, बचाव अधूरा।

क्या बाढ़ से पहले ही डूब जाएंगी उम्मीदें: रेहान खान बोले मानसून दरवाजे पर है, …

error: Content is protected !!