Breaking News

सैयदराजा/चंदौली-: केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से सीए मृत्युंजय महादेव सिंह ने की मुलाकात , सड़क निर्माण को लेकर हुई चर्चा।

उत्तर प्रदेश, सैयदराजा/चंदौली-: भारत सरकार के नितिन गडकरी (केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री) से सीए मृत्युंजय महादेव सिंह की मुलाक़ात गुरुवार को नई दिल्ली उनके आवास पर हुई। जिसमे घुमंतू समाज के उत्थान के लिए चर्चा हुई।

माननीय मंत्री जी को अपने जिले चंदौली में बन रहे ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे सैयदराजा-जमानिया-ग़ाज़ीपुर मार्ग पर भारत सरकार द्वारा स्वीकृत राइस क्लस्टर ग्राम रेवसा को उचित मार्ग जुड़ाव हेतु और उस क्षेत्र के किसानो को क्षेत्रीय दर के तहत मुआवजा देने के संदर्भ में ज्ञापन दिया। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने उचित कार्यवाही करने का आश्वासन दिया । वही इस मुलाकात से जिले में ग्रीन फील्ड एक्सप्रेसवे से लोगों को काफी सहूलियत मिलेगी जो दूरियां घंटे में तय की जाती थी वह दूरी मिनट में तय की जाएगी इस एक्सप्रेसवे पर कई प्रमुख गांव के मुख्य मार्ग को जोड़ा जाएगा जिससे किसानों और व्यापारी भाइयों को काफी लाभ मिलेगा।

रिपोर्ट- घूरेलाल कन्नौजिया चन्दौली।

Spread the love

About Rashtriya News Today

Check Also

लखीमपुर खीरी-: क्या बाढ़ से पहले ही डूब जाएंगी उम्मीदें: रेहान खान बोले मानसून दरवाजे पर है, बचाव अधूरा।

क्या बाढ़ से पहले ही डूब जाएंगी उम्मीदें: रेहान खान बोले मानसून दरवाजे पर है, …

error: Content is protected !!